नोएडा में शराब की दुकान बंद होते ही करते थे हरियाणा शराब की तस्करी

-18 पेटी अवैध शराब समेत दो तस्कर गिरफ्तार
-शराब तस्करों की कमर तोडऩे के लिए आबकारी विभाग ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई

ग्रेटर नोएडा। जिले में अवैध शराब के निर्माण एवं परिवहन पर रोक लगाने के लिए शराब तस्करों के लिए आबकारी विभाग की टीम ने छापेमारी एवं दबिश की कार्रवाई तेज कर दी है। साथ ही जिले में चोरी छिपे बाहरी राज्यों की शराब लाकर तस्करी कर रहे तस्करों के संबधित ठिकानों पर दबिश देकर उनका सूपडा साफ करने में जुटी आबकारी विभाग की टीम की कार्रवाई से माफिया में हड़कंप मच गया है। अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की बात करें तो, जिले में सर्वाधिक कार्रवाई आबकारी विभाग ने की है। विशेष अभियान से जहा शराब तस्करों की कमर टूटी है तो वहीं, इसका फायदा जिले के आबकारी विभाग को हुआ है। जिले में अवैध शराब तस्करी पर लगाम लगने का ही नतीजा है कि जिसके चलते आबकारी विभाग के राजस्व में इस बार बेतहासा बढ़ोतरी हुई है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग की टीम ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है, जो बाहरी राज्यों से शराब लाकर तस्करी का कारोबार करते थे।

जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त के आदेश पर जिलाधिकारी एवं कमिश्नर के निर्देशन में जिले में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 गौरव चन्द, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 चंद्रशेखर सिंह, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 रवि जायसवाल, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 अभिनव शाही की संयुक्त टीम द्वारा बैदौली बांगर में दबिश दी गई। दबिश के दौरान हनीफ पुत्र बुंदा व आदिल पुत्र यामीन को 18 पेटी व एक प्लास्टिक के कट्टे में कुल 980 पौआ फ्रेश मोटा ब्रांड का अवैध देशी शराब हरियाणा मार्का बरामद किया गया। पकड़ी गई शराब कीमत करीब 40 हजार रुपए है। उन्होंने बताया पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के है, जो कि बाहरी राज्यों से सस्ती शराब लाकर क्षेत्र में लाइसेंसी शराब की दुकान बंद होने के बाद अवैध शराब की तस्करी करते थे। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए नॉलेज पार्क थाने में अभियोग पंजिकृत कराया गया। अवैध शराब के निर्माण एवं बिक्री को लेकर आबकारी विभाग की टीम लगातार छापेमारी, दबिश एवं चेकिंग कर रही है। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।