यमुना प्राधिकरण की पहल, लीज बैक प्रकरण की सुनवाई कर किसानों को दी जाएगी राहत

ग्रेटर नोएडा। किसानों के लीज बैक प्रकरण का यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) द्वारा तेजी से निपटारा किया जा रहा है। इससे किसानों को काफी राहत महसूस हो रही है। इसी क्रम को आगे बढ़ाकर यमुना प्राधिकरण ने लीज बैक से सबंधित मामलों की सुनवाई के लिए कार्यक्रम निर्धारित किया है। इसके तहत आगामी 29 अगस्त से 7 सितंबर तक किसानों की सुनवाई की जाएगी। यमुना प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) शैलेंद्र सिंह ने बताया कि लीजबैक से संबंधित मामलों की सुनवाई मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डॉ. अरुण वीर सिंह कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि लीज बैक के मामलों की सुनवाई के लिए तिथिवार चार्ट तैयार किया गया है। इसके तहत 29 अगस्त को पचोकरा, 30 अगस्त को रामपुर बांगर (सदर ), 31 अगस्त को मूंजखेड़ा, 2 सितंबर को खेरली भाव, 5 सितंबर को अच्छेजा बुजुर्ग, 6 सितंबर को मोहम्मदपुर गुर्जर और 7 सितंबर को उस्मानपुर गांव की बैठक होगी। इसमें लीजबैक से संबंधित किसानों को बुलाया गया है।

संबंधित किसानों की सुनवाई कर मामलों का निस्तारण किया जाएगा। मामलों का निस्तारण होने के बाद लीजबैक की जाएगी। बता दें कि सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह के नेतृत्व में यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में किसानों से जुड़ी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निदान हो रहा है। इससे किसानों को भी बड़ी राहत मिली है। सीईओ के प्रयासों से भूमि संबंधित विवादों का निपटारा कर दिए जाने से कई अहम प्रोजेक्ट्स पर काम भी शुरू हो गया है।