प्रिंट के बिना मीडिया की कल्पना संभव नहीं है: नवाब सिंह नागर

पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर ने साईं प्रिंटिंग प्रेस में स्थापित अत्याधुनिक हाईटेक मशीन का किया उद्घाटन
 साईं प्रिंटिंग प्रेस के विस्तार उद्घाटन समारोह में शामिल हुए शहर के कई गणमान्य लोग
उदय भूमि ब्यूरो
नोएडा। आज मीडिया का काफी विस्तार हो गया है। बदलते समय में जहां सोशल मीडिया का प्रभाव बढ़ा है वहीं प्रिंट मीडिया आज भी सबसे महत्वपूर्ण और विश्वसनीय है। डिजिटल क्रांति के दौर में सबसे पहले खबर पहुंचाने की प्रतिस्पर्द्धा में कई बार सही खबर लोगों तक नहीं पहुंच पाती है। ऐसे में जनता को अगले दिन प्रिंट मीडिया में छपी खबर का इंतजार होता है ताकि सच्चाई जान सके। प्रिंट के बिना मीडिया की कल्पना नहीं की जा सकती है। बुधवार को नोएडा में सार्इं प्रिंटिंग प्रेस के विस्तार उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री नवाब सिंह नागर ने यह बातें कही। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। समाचार पत्र लोगों तक सूचनाएं पहुंचाने के साथ साथ समाज को दिशा दिखाने का काम करता है। प्रिंट मीडिया की चुनौतियों की चर्चा करते हुए भाजपा नेता ने कहा कि चुनौती जितनी बड़ी होती है सफलता का महत्व भी उतना ही बड़ा होता है। भले ही मीडिया के कई माध्यमों से लोगों को समाचार मिलता हो लेकिन समाचपत्र पढ़ कर ही पूरी ज्ञिज्ञासा शांत होती है। सार्इं प्रिंटिंग प्रेस के मैनेजिंग डॉयरेक्ट अखिलेश कुमार को भविष्य की सुभकामनांए देते हुए नवाब सिंह नागर ने कहा कि प्रिंटिंग प्रेस का संचालन आसान नहीं है लेकिन कड़ी मेहनत की बदौलत कठिन रास्तों पर बुलंदियों के साथ चला जा सकता है इस बात को साईं प्रिंटिंग प्रेस ने साबित किया है।

 


विदित हो कि साईं प्रिंटिंग प्रेस अपनी प्रेस का विस्तार करते हुए बुधवार को 16 पेज की एक और मशीन की स्थापना की है। जिसके उद्घाटन समारोह में पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर, डिस्टिक डेवलपमेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष एन.पी. सिंह, नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन, एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी, एसीपी फर्स्ट रजनीश कुमार, भाजपा नेता सुंदर सिंह राणा सहित शहर के कई गणमान्य लोग पहुंचे थे।

नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन ने कहा कि हमें बड़ी खुशी हो रही है कि आज साईं प्रिंटिंग प्रेस अपना विस्तार कर रही है और हम इस खुशी के अवसर पर शामिल हो रहे हैं। एडिशनल डीसीपी आशुतोष त्रिवेदी ने कहा कि मैं साईं प्रिंटिंग प्रेस के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।साईं प्रिटिंग प्रेस के मैनेजिंग डायरेक्टर अखिलेश कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और प्रिंट मीडिया के महत्व और उपलब्धियों को लेकर बातों को रखा। इस अवसर पर सुरेंद्र कुमार सिंह विक्की, जर्नादन कुमार, रमण कुमार श्रीवास्तव, रंजीत मिश्रा, कपिल देव, राहुल कुमार, करण, नीतिश कुमार सिंह, विनोद पांडे आदि मौजूद रहे।