मेडिकल डिवाइस पार्क : भूखंड आवंटन योजना के आवेदनों में खामियां

ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) ने मेडिकल डिवाइस पार्क प्रोजेक्ट में भूखंड आवंटन के तहत प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच-पड़ताल आरंभ कर दी है। जांच समिति को यह जिम्मा सौंपा गया है। कई आवेदनों में खामियां मिली हैं। इंगित खामियों के साथ आवेदकों की सूची शुक्रवार को जारी कर दी जाएगी। संबंधित कंपनियों को इस संबंध में जवाब उपलब्ध कराना होगा। जवाब मिलने के उपरांत उन्हें ड्रा में शामिल किया जाएगा। इस योजना का ड्रा 22 जुलाई को कराया जाना है।

यमुना प्राधिकरण ने सेक्टर-28 में मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए योजना निकाली है। पहले चरण में 136 भूखंडों की योजना निकाली गई है। इसमें 173 कंपनियों ने आवेदन किया है। आवेदनों की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है। यह समिति आवेदनों की जांच कर रही है। आवेदनों में जो भी कमियां हैं, उसकी सूची तैयार हो गई है। आवेदकों को इन कमियों को दूर करने के लिए मौका दिया जाएगा। यमुना प्राधिकरण इसकी सूची शुक्रवार को जारी कर देगा। इसके बाद कंपनियां अपना जवाब दे सकेंगी। जवाब से संतुष्ट होने के बाद ही उन्हें ड्रा में शामिल किया जाएगा। इस योजना का ड्रा 22 जुलाई को निकाला जाना है।