यमुना प्राधिकरण के सेक्टरों में बनाये जाएंगे मिल्क पार्लर

सेक्टर-17, 18, 20, 22 डी सहित अन्य आवासीय सेक्टरों में मिल्क पार्लर

उदय भूमि ब्यूरो
ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के आवासीय सेक्टर में लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाई जा रही है। दूध अति आवश्यक श्रेणी की वस्तु है। ऐसे में लोगों को घर के नजदीक दूध और उससे जुड़े उत्पाद मिले इसको लेकर मिल्क पार्लर की योजना बनाई गई है। मिल्क पार्लर स्कीम के तहत प्राधिकरण द्वारा अगले महीने एक स्कीम लांच की जाएगी। प्राधिकरण की योजना है कि पहले चरण में 30 मिल्क पार्लर की योजना लाई जाये। बाद में इस संख्या को जरूरत के मुताबिक बढ़ाया जाएगा। आवासीय सेक्टरों में मिल्क पार्लर बनाने के लिए दुग्ध निमार्ता कंपनियों ( डेयरी कंपनियों ) से बात की जा रही है। प्राधिकरण का नियोजन विभाग इसकी तैयारी तेजी से कर रहा है। मिल्क पार्लर में ताजा दूध के अलावा पनीर, दही, घी सहित अन्य डेयरी उत्पाद उपलब्ध होंगे।
यमुना प्राधिकरण के आवासीय सेक्टर-17 18, 20 और 22डी में 30,000 से अधिक आवासीय भूखंड आवंटित हो चुके हैं। इसके अलावा कई बिल्डरों द्वारा भी इन सेक्टरों में सोसाइटी विकसित की गई है। लोगों ने अब यहां मकान बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। ऐसे में यमुना प्राधिकरण ने इन सेक्टरों में जरूरी सुविधाएं विकसित करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में अब प्राधिकरण ने मिल्क पार्लर/वेजिटेबल बूथ विकसित करेगा। जल्द ही इसकी योजना लांच की जाएगी। यह बूथ दुग्ध निमार्ता कंपनियों को दिए जाएंगे। मिल्क पार्लर लोगों के घरों के आस पास बनाए जाएंगे जिससे कि वहां रहने वाले लोगों को घर के पास ही जरूरत का सामान मिल सकेगा। यह योजना संभवत: अगले महीने लांच हो सकती है। नियोजन विभाग इसकी रिपोर्ट बना रहा है। अधिकारियों का कहना है कि एक महीने में इस योजना को लांच का लक्ष्य रखा गया है। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि मिल्क पार्लर की योजना जल्द लाई जाएगी। अभी 30 मिल्क पार्लर की योजना आएगी। जरूरत के मुताबिक इसकी संख्या बढ़ सकती है। प्राधिकरण द्वारा इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि लोगों को उनके घरों के पास जरूरत की चीजें उपलब्ध हो सके।