Noida Authority – चेयरमैन करेंगे प्रोजेक्ट्स की समीक्षा

नोएडा। उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास आयुक्त संजीव मित्तल शनिवार को Noida Authority के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स की समीक्षा करेंगे। इसके लिए आवश्यक तैयारियां कर ली गई हैं। अगले 6 माह में जिन प्रोजेक्ट्स को पूर्ण करने की डेडलाइन निर्धारित है, उनकी प्रगति की जानकारी ली जाएगी।

औद्योगिक विकास आयुक्त संजीव मित्तल नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के चेयरमैन की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं। वह समय-समय पर नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश देते रहे हैं। विभागीय सूत्रों का कहना है कि औद्योगिक विकास आयुक्त संजीव मित्तल की समीक्षा बैठक के बाद 10 अथवा 11 अगस्त को औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना भी संबंधित प्रोजेक्ट्स की समीक्षा कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश में अगले साल विधान सभा चुनाव होने हैं। दिसंबर-जनवरी में आदर्श आचार संहिता लगने की संभावना है। अलबत्ता राज्य सरकार की कोशिश है कि नोएडा के साथ-साथ पूरे राज्य में निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स को पूरा कराकर नागरिकों के लिए शुरू कर दी जाएं।

इसी क्रम में नोएडा में डेढ़ दर्जन प्रोजेक्ट्स का निर्माण कार्य चल रहा है। इनमें 2 एलिवेटेड रोड, 4 अंडरपास सहित अन्य प्रोजेक्ट्स शामिल हैं। इन प्रोजेक्ट्स का 60-70 से लेकर 95 प्रतिशत तक काम पूरा हो चुका है। अब इन प्रोजेक्ट्स के काम में तेजी लाने को Noida Authority ने प्रयास आरंभ कर दिए हैं। इन प्रोजेक्ट्स के कार्यों की समीक्षा Noida Authority के चेयरमैन संजीव मित्तल शनिवार को करेंगे। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक इसके बाद लखनऊ में औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना संबंधित प्रोजेक्ट्स की समीक्षा कर वस्तुस्थिति को जानेंगे।