Noida International Airport – हकीकत में बदलेगा ड्रीम प्रोजेक्ट

साइट पर पूजा-अर्चना के बाद निर्माण कार्य आरंभ

ग्रेटर नोएडा। Noida International Airport (जेवर) को धरातल पर उतारने की पहल शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस ड्रीम प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने के लिए  सोमवार यानी भगवान भोले शंकर का दिन चुना गया। यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के अफसरों ने सोमवार को प्रोजेक्ट साइट पर पूजा-अर्चना कर कार्य आरंभ कराया। फिलहाल साइट को समतल किया जाएगा। प्रोजेक्ट के शिलान्यास की तिथि जल्द घोषित होने की उम्मीद है।

यदि सब-कुछ ठीक-ठाक रहा तो सितम्बर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास कर दिया जाएगा। Noida International Airport (जेवर) को धरातल पर उतारने के लिए केंद्र एवं उप्र सरकार काफी गंभीर है। इस विश्व स्तरीय प्रोजेक्ट की निगरानी खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर रहे हैं। वह समय-समय पर प्रोजेक्ट की प्रगति की बावत जानकारी लेते रहते हैं। इस बीच विकास कर्ता कंपनी ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल (एजी) की स्पेशल परपज व्हीकल कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के अफसरों ने सोमवार को साइट पर विधिवत पूजा-अचर्ना की। तदुपरांत कार्य प्रारंभ कराया गया।

साइट को समतल करने के बाद चारदीवारी का निर्माण कराया जाएगा। विकास कर्ता कंपनी का मकसद शिलान्यास कार्यक्रम से पहले अधिग्रहित भूमि को तैयार करना है। पूजा-अर्चना के उपरांत भूमि के समतलीकरण का काम गांव दयानतपुर की तरफ से शुरू किया गया है। एयरपोर्ट प्रोजेक्ट का शिलान्यास अगले माह होने की प्रबल संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी जाएगी। शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियां भी जोरों पर चल रही हैं। सिर्फ तिथि फाइनल होने का इंतजार है। Noida International Airport के पहले चरण के लिए 6 गांवों की 1334 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है। यह भूमि ग्राम रोही, परोही, दयानतपुर, बनबारीवास, रन्हेरा व किशोरपुर की है। प्रोजेक्ट से प्रभावित 3 हजार से ज्यादा परिवारों को जेवर बांगर में बसाया जा चुका है।

अब अधिग्रहित भूमि को समतल कर निर्माण कार्य के लिए तैयार किया जाना है। जेवर एयरपोर्ट के पहले चरण में करीब 5730 करोड़ रुपए व्यय होने का अनुमान है। Noida International Airport (जेवर) से 2023-24 से हवाई सेवाओं की शुरुआत हो सकेगी। उधर, नियाल के नोडल अधिकारी शैलेंद्र भाटिया के मुताबिक जेवर एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित भूमि की साफ-सफाई, समतलीकरण आदि कार्य आरंभ कराया गया है। इसके बाद चारदीवारी के निर्माण का काम कराया जाएगा। शिलान्यास कार्यक्रम की तिथि जल्द तय हो जाएगी।