ईएसआई हॉस्पिटल में मनाया गया फार्मासिस्ट दिवस

नोएडा। ईएसआई अस्पताल नोएडा में शनिवार को फार्मासिस्ट दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में विभिन्न जरूरी बिंदुओं पर गंभीरता के साथ विचार-विमर्श किया गया। वक्ताओं ने कहा कि प्रतिवर्ष 25 सितम्बर को अंतरराष्ट्रीय फार्मासिस्ट दिवस मनाया जाता है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम में फार्मासिस्ट ने अह्म भूमिका निभाई है।

विश्व फार्मासिस्ट दिवस-2021 की थीम फार्मेसी हमेशा आपके स्वास्थ्य के लिए विश्वसनीय रखी गई है। उप निदेशक (प्रशासन) चितरंजन कुमार ने फार्मासिस्ट दिवस पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष फार्मासिस्ट को स्वास्थ्य पर उनकी सकारात्मक भूमिका दिखाने के लिए एक नई थीम विकसित की जाती है। विषय का उद्देश्य यह दिखाना है कि फार्मासिस्ट एक ऐसी दुनिया में कैसे योगदान करते हैं जहां हर कोई सुरक्षित, प्रभावी, गुणवत्ता एवं सस्ती दवाओं के साथ-साथ फार्मास्युटिकल देखभाल सेवाओं तक पहुंच से लाभान्वित होता है।

दुनियाभर के फार्मासिस्ट कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं। कार्यक्रम में डॉ. बलराज भंडार, डॉ. एके गौतम, अनुराग कुमार, हरमिंदर पाल, रामसिंह, किशनचंद, रामनिवास, नवीन कुमार, सुनील धनगड़, प्रमोद कुमार, दिनेश कुमार, मामचंद, बरखा, रणवीर, महेंद्र कुमार, सुरेंद्र राणा व प्रवीण चौधरी आदि मौजूद रहे।