अतिरिक्त मुआवजा पाने को खेल, यमुना प्राधिकरण ने पुलिस से शिकायत की

ग्रेटर नोएडा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर यमुना प्राधिकरण ने किसानों को अतिरिक्त मुआवजा राशि का भुगतान करना शुरू कर दिया है। इस बीच कुछ जालसाज भी सक्रिय हो गए हैं। ऐसे में विभाग को सतर्क होना पड़ा है। फर्जी तरीके से अतिरिक्त मुआवजा का लाभ उठाने की साजिश में लिप्त 3 आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई है। यमुना प्राधिकरण ने इस संबंध में थाना बीटा-2 में शिकायत की है। आरोपी किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर फर्जी कागजात तैयार कराकर मुआवजा राशि डकारने की कोशिश में थे।

यमुना प्राधिकरण ने पुलिस को अवगत कराया है कि यमुना प्राधिकरण ने बीटा-2 थाने को दी गई तहरीर में बताया कि शशिकांत चावला निवासी ग्राम मिर्जापुर ने ग्राम चक बीरमपुर में अपनी भूमि का 64.7 प्रतिशत का अतिरिक्त मुआवजा 68 लाख से अधिक फरवरी 2020 में ले लिया था। जबकि मिर्जापुर निवासी हेमंत ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शशिकांत चावला बनकर फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक अकाउंट के जरिए अतिरिक्त मुआवजा लेने की फिराक में थे।

यमुना प्राधिकरण में मामला आने के बाद तीनों पकड़ में आ गए। ये लोग करीब 68 लख रुपए हड़पने की फिराक में थे। प्राधिकरण की तहरीर में हेमंत निवासी मिर्जापुर, प्रकाश सिंह निवासी रबूपुरा, पंकज शर्मा निवासी मिर्जापुर का नाम दिया गया है। पुलिस जल्द मामला दर्ज करेगी।