जगमग होंगे यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के गांव, सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने जल्द काम पूरा कराने को लेकर दिया निर्देश

ग्रेटर नोएडा। आवासीय सेक्टरों की तर्ज पर गांवों में सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में 14 और गांवों को जगमगाने की तैयारी है। इन गांवों में स्ट्रीट लाइटें लगवाई जाएंगी। यह स्ट्रीट लाइट एलईडी की होंगी। इससे बिजली की खपत कम होने के साथ गांवों को रोशन रखने में भी आसानी होगी। एलईडी लाइटें देखने में भी खूबसूरत होती हैं। यमुना प्राधिकरण आवासीय सेक्टरों की तरह गांवों का विकास करने की मुहिम में जुटा है।

इसका श्रेय मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह को जाता है। वह आवासीय सेक्टरों के साथ-साथ गांवों की समस्याओं का भी निदान कराने को प्रयासरत हैं। यमुना प्राधिकरण ने अब अपने अधीन आने वाले 14 और गांवों में स्ट्रीट लाइट लगवाने का निर्णय लिया है। यह स्ट्रीट लाइट एलईडी की होंगी। अगले 2 से 3 माह में इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस कार्य पर लगभग 1.5 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। स्ट्रीट लाइट के विद्युत बिल का भुगतान भी यमुना प्राधिकरण करेगा। पहले चरण में यमुना प्राधिकरण 29 गांवों में एलइडी स्ट्रीट लाइट लगवा रहा है। 14 गांवों में यह कार्य पूरा हो चुका है। अब 14 और गांवों के लिए टेंडर निकाले गए हैं।

ओएसडी महराम सिंह के मुताबिक जल्द टेंडर फाइनल कर कार्य आरंभ करा दिया जाएगा। इन गांवों में करीब 3000 स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी। इस पर लगभग डेढ़ करोड़ रुपए खर्च होगा। यमुना प्राधिकरण ने मोहम्मदपुर गुर्जर, गुनपुरा, निलौनी, मुरादगढ़ी, चक बीरमपुर, चांदपुर, आच्छेपुर, पचोकरा, कादरपुर, सलारपुर चक जलालाबाद, रौनीजा, रुस्तमपुर व धनौरी खुर्द के लिए टेंडर निकाले हैं। जबकि अट्टा गुजरान, औरंगपुर, जगनपुर अफजलपुर, मूंजखेड़ा, डूंगरपुर रीलखा, खेरली भाव, छपरगढ़, ऊंची दनकौर, अच्छेजा बुजुर्ग, फतेहपुर अट्टा, भट्टा, रामपुर बांगर, उस्मानपुर व पारसौल में कार्य पूर्ण हो चुका है।
यमुना प्राधिकरण अपने अधीन आने वाले गांवों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने को प्रयासरत हैं। 14 और गांवों में जल्द एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाने का काम शुरू करा दिया जाएगा। इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। ग्रामीणों की समस्याओं के निदान पर भी गंभीरता से ध्यान दिया जा रहा है।
डॉ. अरुणवीर सिंह
सीईओ
यमुना प्राधिकरण