चोरों को भाती थी पुलिस की बुलेट, 3 गिरफ्तार

एनसीआर में सक्रिय शातिर गिरोह का खुलासा

ग्रेटर नोएडा। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ऑन डिमांड वाहन चोरी करने में माहिर गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। बिसरख पुलिस ने गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी के 18 वाहन बरामद किए गए हैं। इनमें 2 कार और 16 बाइक। यह बदमाश पुलिस की बुलेट को भी नहीं छोड़ते थे। 2 दरोगाओं की बुलेट चोरी कर औने-पौने दामों में बेच दी गई थी। इस गिरोह के 2 बदमाश पहले से जेल में हैं। डीसीपी सेंट्रल नोएडा हरीश चंदर के मुताबिक बिसरख थानांतर्गत गौर सिटी-2 पुलिया के पास पुलिस टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थीं। इस दरम्यान कार सवार 3 युवकों को पुलिस ने रूकने का इशारा किया। ऐसे में तीनों युवक भागने लगे। बाद में पुलिस टीम ने पीछा कर कार सवार अंकित, सौरभ और अभिषेक को दबोच लिया। पूछताछ में मालूम पड़ा कि तीनों आरोपी शातिर वाहन चोर हैं। पुलिस ने बताया कि अंकित दयालपुर हाथरस, सौरभ विजय नगर गाजियाबाद और अभिषेक सिरसागंज जनपद फिरोजाबाद का रहने वाला है। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली-एनसीआर से आॅन डिमांड वाहन चोरी करते थे। गिरफ्तार आरोपी अंकित ने वर्ष-2016 में कानपुर के फजलगंज से कार बुक की थी। कानपुर से गौतमबुद्ध नगर आने के बाद अंकित ने चालक की हत्या कर कार लूट ली थी। अंकित के साथी सिराज और रामू को पुलिस ने हाल ही में मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेजा था। मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ के बाद इन तीनों आरोपियों के संबंध में जानकारी मिली थी। इन बदमाशों ने पुलिस कर्मियों की बुलेट भी चोरी की थी। इस गिरोह ने जनपद लखीमपुर में तैनात यूपी पुलिस के दरोगा की बुलेट पर हाथ साफ किया था। इसके अलावा दिल्ली पुलिस के एक दरोगा की बुलेट को इंदिरापुरम गाजियाबाद से चोरी कर लिया गया था। बाद में यह बुलेट 30-35 हजार में बेच दी थी। पुलिस का कहना है कि इस गिरोह की बावत और जानकारी जुटाई जा रही है।