जेवर एयरपोर्ट के पास बसेगा ट्रांसपोर्ट नगर !

ट्रांसपोर्टरों ने यीडा के सीईओ से मुलाकात की

ग्रेटर नोएडा। जेवर एयरपोर्ट के पास अब ट्रांसपोर्ट नगर बसाने की मांग उठाई गई है। इसके लिए ट्रांसपोर्टर एकजुट हो गए हैं। नोएडा ट्रांसपोर्ट संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने इस संबंध में बुधवार को यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) डॉ. अरुण वीर सिंह से मुलाकात की। सीईओ ने इस बावत उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

नोएडा ट्रांसपोर्ट संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष चौधरी वेदपाल सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल यमुना प्राधिकरण में पहुंचा। उन्होंने कहा कि यीडा क्षेत्र के अंतर्गत जेवर में भविष्य में विश्व स्तरीय एयरपोर्ट, फिल्म सिटी और बड़ी औद्योगिक उत्पादन इकाइयां स्थापित की जाएंगी। एयरपोर्ट के आस-पास बड़ी संख्या में रिहायशी सेक्टर भी बसाए जा रहे हैं। यह सब ट्रांसपोर्ट के बिना संभव नहीं है। ऐसे में जेवर एयरपोर्ट के पास ट्रांसपोर्ट नगर की जरूरत है। यमुना प्राधिकरण इस संबंध में योजना लॉन्च करे। योजना लॉन्च होने पर ट्रांसपोर्ट्स आवेदन करेंगे। उन्होंने कहा कि नोएडा शहर में ट्रांसपोर्ट नगर स्थापित करने में काफी समय लग गया। इसके लिए ट्रांसपोर्टरों को काफी संघर्ष करना पड़ा था।

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुण वीर सिंह ने ट्रांसपोर्टरों की डिमांड को ध्यान से सुना। तदुपरांत उन्होंने इस प्रकरण में सकारात्मक प्रयास करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर महावीर सिंह नागर, योगेश वर्मा और सुनील कुमार आदि मौजूद रहे। बता दें कि जेवर एयरपोर्ट के लिए तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। संभवत: अगले माह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की आधारशिला रख सकते हैं।