मौलाना आजाद एजुकेशन फांउडेशन के उपाध्यक्ष सरदार एसपी सिंह का हुआ स्वागत

भिवाड़ी (राजस्थान)। मौलाना आजाद एजुकेशन फांउडेशन के उपाध्यक्ष सरदार एसपी सिंह का सोमवार को राजस्थान के भिवाड़ी में स्वागत हुआ। राजस्थान के अलवर जाते समय भिवाड़ी में भाजपा मंडल कार्यालय पर कार्यकतार्ओं ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत व सम्मान किया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष पवन सिंह चौहान, धौलाराम यादव, हवा सिंह व एमएईएफ के पूर्व सदस्य सालिम हुसैन अलावा शाकिर अंसारी कोषाध्यक्ष मौजूद थे। इस अवसर पर सभी लोगों का आभार जताते हुए सरदार एसपी सिंह ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है उसका निर्वाहण करते हुए जरूरतमंदों की मदद और उन तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए काम करेंगे।

Maulana Azad Education Foundation meeting
Maulana Azad Education Foundation meeting

बता दें कि बीते दिनों केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री व मौलाना आजाद एजुकेशन फांउडेशन के अध्यक्ष मुख़्तार अब्बास नकवी ने मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन की गवर्निंग बॉडी और जनरल बॉडी मीटिंग की थी। इस दौरान सरदार एस.पी. सिंह को गवर्निंग बॉडी एवं जनरल बॉडी द्वारा मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन का उपाध्यक्ष व अशरफ अली को गवर्निंग बाडी का सदस्य चुना गया। नकवी ने बताया कि बैठक में इस वित्तीय वर्ष में लखनऊ, रामपुर, देहरादून, चंडीगढ़, जयपुर, कोटा, मैसूरु, बेंगलुरु, नई दिल्ली, गुवाहाटी, गोवा, हैदराबाद, सूरत, अहमदाबाद, इंदौर, भोपाल, पटना आदि स्थानों में अक्टूबर से शरू हो रहे दस्तकारों, शिल्पकारों के एंपावरमेंट एक्सचेंज हुनरहाट की तिथियों, कार्यक्रमों को अंतिम रूप दिया गया है। बैठक में कौशल विकास योजनाओं पर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में नए नामित सदस्य नूंह हरियाणा निवासी जाहिद हुसैन का सभी से परिचय भी कराया गया।

Maulana Azad Education Foundation governing meeting
Maulana Azad Education Foundation governing meeting

बैठक के दौरान फांउडेशन के नये उपाध्यक्ष सरदार एस.पी. सिंह ने केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी का आभार व्यक्त कर व विश्वास दिलाकर कहा कि दिए गए दायित्व को पूरी जिÞम्मेदारी से निर्वाहण करेंगे। बैठक में सचिव पी के ठाकुर, मधुकर नायक, उपाध्यक्ष सरदार एस.पी. सिंह, कोषाध्यक्ष शाकिर अंसारी, तारिक मंसूर (वीसी-एएमयू), जाफरीन मेहजबीन, अशरफ अली, सलीम खान, डॉ. अली मीर, अली रजा, मो. शादान खान, अब्दुल करीम व मुन्नवरी बेगम व विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।