आईपीएल की जंग, माही के नेतृत्व में टीम यूएई रवाना, 3 बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स पर सभी की निगाहें

उदय भूमि ब्यूरो
नई दिल्ली। महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम संयुक्त अरब अमीरात के लिए रवाना हो गई है। वहां आईपीएल टूर्नामेंट में यह टीम हिस्सा लेगी। चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल में बार चैम्पियन का खिताब पा चुकी है। कोविड-19 (कोरोना वायरस) के कारण इस बार देश में आईपीएल मैचों का आयोजन नहीं हो पा रहा है। आईपीएल के 60 मैच दुबई, अबु धाबी और शारजाह में खेले जाएंगे। आईपीएल के मुकाबले 19 सितंबर से शुरू होने हैं। राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं। इन टीमों के सभी खिलाड़ी क्वारंटीन अवधि को पूरा करने में जुट गए हैं। सीएसके ने शुक्रवार को ट्विटर हैंडल से टीम के खिलाड़ियों की तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा और गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना ने 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। आईपीएल में धोनी और रैना के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहेंगी। सीएसके फ्रेंचाइजी ने स्पष्ट कर दिया है कि धोनी जब तक चाहें आईपीएल खेल सकते हैं। अब उनके नेतृत्व में टीम की नजरें चौथे खिताब पर हैं।
बल्लेबाज विजय शंकर ने सगाई की
भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज विजय शंकर जल्द वैवाहिक बंधन में बंधने वाले हैं। शंकर ने सगाई कर ली है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से फोटो शेयर कर यह जानकारी दी। विजय ने अपनी मंगेतर वैशाली विश्वेश्वरन के साथ सगाई की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। आईपीएल-2020 के लिए यूएई रवाना होने से पहले उनकी सगाई की खबर सामने आई है। साथी क्रिकेटरों, आईपीएल की उनकी फ्रैंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद और फैंस ने विजय शंकर को शुभकामनाएं दी हैं।