आईपीएल नहीं खेलेंगे सुरेश रैना, यूईए से भारत लौटे

-चेन्नई सुपर किंग्स को झटका, फैंस भी मायूस

उदय भूमि ब्यूरो
नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 (कोरोना वायरस) की भयावता को देखकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 13वां संस्करण इस बार संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित किया जा रहा है। इस रोमांचक टूर्नामेंट से खिलाडिय़ों के अलग होने का सिलसिला भी जारी है। चेन्नई सुपरकिंग्स के धाकड़ बल्लेबाज सुरेश रैना एकाएक यूएई से वापस भारत लौट आए हैं। रैना के स्वदेश लौटने का कारण अस्पष्ट है। हालांकि चेन्नई की टीम को झटका जरूरी लगा है। टीम मैनेजमेंट का कहना है कि रैना व्यक्तिगत कारणों से भारत लौटे हैं। यूईए में आईपीएल टूर्नामेंट की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। क्रिकेट प्रेमियों को भी यह टूर्नामेंट शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच सुरेश रैना के यूएई से वापस भारत लौटने पर अटकलों का बाजार गरमा गया है। चेन्नई के टीम प्रबंधन ने ट्वीट के जरिए रैना के स्वदेश लौटने की जानकारी दी है। चेन्नई टीम के ट्विर हैंडल से सीईओ केएस विश्वनाथन का बयान ट्वीट किया गया। उन्होंने कहा कि सुरेश रैना व्यक्तिगत वजह से भारत वापस लौट गए हैं। रैना पूरे आईपीएल सीजन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। चेन्नई सुपर किंग्स इस वक्त सुरेश और उनके परिवार को पूरा सहयोग देगी। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में कुछ दिन पहले यूएई पहुंची थी। बता दें कि रैना ने 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सुरेश रैना के क्रिकेट में योगदान की प्रशंसा की थी। उधर, आईपीएल सीजन-13 से इसके पहले इंग्लैंड के कुछ क्रिकेटरों ने अपना नाम वापस ले लिया था।