सुशांत केस : सिद्धार्थ, सैमुअल, नीरज और दीपेश से पूछताछ

-सीबीआई ने चारों आरोपियों से पूछे अह्म सवालों के जवाब

उदय भूमि ब्यूरो
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस की गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआई ने जांच तेज कर दी है। सीबीआई टीम ने शनिवार को सिद्धार्थ पिठानी, सैमुअल मिरांडा, नीरज और दीपेश सावंत से पूछताछ की। डीआरडीओ के गेस्ट हाउस में चारों संदिग्धों से सवाल-जवाब का दौर चला। इस केस में जल्द कुछ और महत्वपूर्ण तथ्य सामने आने की उम्मीद है। सुशांत सिंह केस में जैसे-जैसे सीबीआई जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे मुख्य आरोपी रिया चक्रवती की मुश्किलों में घिरती दिखाई दे रही है। सीबीआई ने शुक्रवार को पहली बार रिया से 8 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की थी। जांच टीम के कुछ तीखे सवालों ने रिया के होश उड़ा दिए थे। इसी क्रम में शनिवार को सीबीआई ने मुंबई में डीआरडीओ गेस्ट हाउस में पूछताछ के लिए सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी, सैमुअल मिरांडा, कुक नीरज और पूर्व स्टाफ दीपेश सावंत को बुलाया। इन सभी आरोपियों से विभिन्न सवालों के जवाब पूछे गए। इस दरम्यान डीआरडीओ गेस्ट हाउस के बाहर मीडिया कर्मियों का जमावड़ा लगा रहा। उधर, सूत्रों का कहना है कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) भी पूछताछ करने को रिया चक्रवती को कभी भी समन दे सकती है। दरअसल रिया का नया चैट्स सामने आने के बाद ड्रग्स के मुद्दे पर बड़ा खुलासा हो चुका है। यह बातचीत रिया, सैमुअल मिरांडा, सिद्धार्थ पिठानी और शोविक के बीच हुई है। यह बातचीत व्हाट्स एप ग्रुप का हिस्सा बताई गई है। हालांकि रिया ने ड्रग्स से किसी प्रकार के जुड़े होने की बात से साफ इंकार किया था।
लाई डिटेक्टर टेस्ट की संभावना
सुशांत सिंह केस के मुख्य आरोपियों और गवाहों का पॉलिग्राफ  अथवा लाई डिटेक्टर टेस्ट भी संभव है। साक्ष्य जुटाने को सीबीआई यह हालांकि पॉलिग्राफ टेस्ट के लिए जिनका लाई डिटेक्शन होना है उनके अप्रूवल के साथ वकील को भी साथ लेना पड़ता है। इसकेअलावा जूडिशल मजिस्ट्रेट की अनुमति लेना भी आवश्यक है।