मौलाना आजाद एजूकेशन फांउडेशन की जनरल बाड़ी की मीटिंग सम्पन्न

नई दिल्ली/गाजियाबाद। नई दिल्ली कार्यालय में मौलाना आजाद एजूकेशन फांउडेशन की 86वीं जनरल बाड़ी मीटिंग मंगलवार को संपन्न हुई। केन्द्रीय मंत्री व फांउडेशन के अध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी की संसद में व्यस्तता के चलते उपाध्यक्ष सरदार एसपी सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में बजट व अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई। सरदार एसपी सिंह ने कहा हुनर हाट सिर्फ हनुरमंदों को पहचान देने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह अनेकता में एकता का भी संदेश देती है। कोरोना ने सब कुछ रोककर रखा, जिसके चलते अर्थ-व्यवस्था गिरी है।

इसके साथ यूक्रेन और रूस का युद्ध चल रहा है जोकि पूरे विश्व के लिए परेशानी बना हुआ है। इस समय विश्व की अर्थ-व्यवस्था की स्थिति खराब है। केंद्र सरकार ने क्षेत्र के समग्र विकास के लिए कई पहल किए हैं। सड़कें बनाई जा रही हैं और पर्यटन को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके साथ ही युवाओं को प्रशिक्षित कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएं जा रहे है। जिससे युवा पीढ़ी को रोजगाार के साथ उन्हें उनके पैरों पर खड़ा किया जा सकें। हुनर हाट एक ऐस प्लेटफार्म है, जहां से हजारों लाखों युवा प्रशिक्षित होकर अपने पैरों पर खड़े है। बैठक में सचिव एसपी सिंह तेवतिया, कोषाध्यक्ष शाकिर अंसारी, सदस्य अशरफ़ अली, मीर अली, ज़ाहिद हुसैन, बिलाल रजा, सलीम, मुन्नवरी बेगम सहित सम्बंधित विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे। इससे पूर्व सचिव एस पी सिंह तेवतिया व कोषाध्यक्ष शाकिर अंसारी ने पुष्प गुच्छ देकर उपाध्यक्ष सरदार एसपी सिंह का अभिनंदन भी किया।