लोनी में 80 बीघा जमीन पर चला जीडीए का बुलडोजर

250 चाहरदीवारी, कमरे को किया ध्वस्त

गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने अवैध निर्माण के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। अवैध रूप से जमीन पर अनाधिकृत कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया। मंगलवार को जीडीए उपाध्यक्ष कृष्णा करूणेश के आदेश पर लोनी क्षेत्र में अवैध रूप से लगभग 80 बीघा जमीन पर काटी जा रही अनाधिकृत कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया गया। जीडीए प्रवर्तन जोन-8 के प्रभारी अधिशासी अभियंता मानवेंद्र कुमार सिंह की अगुआई में सहायक अभियंता राकेश कुमार सिंह ने अवर अभियंता रमाकांत तिवारी, रामेश्वर, सुबोध कुमार वाष्र्णेय, सीपी शर्मा, राजेश शर्मा, प्रदीप कुमार गुप्ता, जीडीए पुलिस, लोनी और साहिबाबाद थाना पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई की गई।
जीडीए प्रवर्तन जोन-8 के प्रभारी मानवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि करीब 80 बीघा जमीन पर अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनियों में 200 से ज्यादा भूखंडों की बाउंड्रीवाल, पक्के कमरे, दफ्तर आदि पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। लोनी में मेन चिरौड़ी रोड के पास स्प्रिंग वैली पब्लिक स्कूल के सामने लगभग 25 बीघा जमीन पर रतन सिंह, अंकुर यादव, ज्ञानेंद्र सिंह आदि ने मिलकर राधा स्वामी सत्संग के सामने चिरौड़ी रोड पर 8 बीघा जमीन पर अवैध कॉलोनी, 4 ऑफिस और 150 भूखंडों की बाउंड्रीवाल की हुई थी।

जिस पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त किया गया। वहीं, फतियाबाद निठौरा रोड लोनी के खसरा संख्या-585 पर राजेंद्र सिंह द्वारा लगभग 6 बीघा क्षेत्रफल में काटे गए भूखंडों में 25 प्लॉट की बाउंड्रीवाल को ध्वस्त किया गया। जीडीए प्रवर्तन जोन-8 के सहायक अभियंता आरके सिंह ने बताया कि इनके अलावा निठौरा रोड लोनी के खसरा संख्या-843 की नावेद भाटी, महेश शर्मा, चंद्रपाल, वेदपाल, ब्रहमपाली द्वारा लगभग 8 बीघा खेत में अवैध कॉलोनी काटी जा थी। इसके अलावा खालिद, लोकेश गर्ग आदि ने निठौरा रोड पर लगभग 8 बीघा जमीन और अनिल शर्मा, आजाद सिंह द्वारा लगभग 25 बीघा जमीन और जिले सिंह, आमिर द्वारा लगभग 3.50 बीघा जमीन में अवैध कॉलोनी में 60 भूखंडों की बाउंड्रीवाल, 40 बिजली के खंबे, सड़क आदि को ध्वस्त किया गया। जीडीए की इस ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान कॉलोनाइजर एवं निर्माण कराने वालों ने जमकर हंगामा किया। लेकिन पुलिस ने उन्हें लाठी फटकार कर वहां से भगा दिया।