गिले-शिकवे मिटाकर 150 जोडे फिर बने हमसफर

उदय भूमि ब्यूरो
हापुड़। 22 मार्च से कोरोना के कारण हुई लॉक बंदी से अगस्त के महीने तक महिला थाना में लगभग 250 केस मियां बीवी के झगड़े के घर की देहरी लांग कर थाने तक पहुंच गए। थाना तक पहुंचने के वक्त यह मियां और बीवी किसी भी सूरत में एक दूसरे की शक्ल भी देखना पसंद नहीं कर रहे थे। छोटी-छोटी बातों पर इनका विवाद था। और गृहस्थी टूट चली थी। अनेक जोड़ों के तो इनके झगड़े के कारण बच्चे भी प्रभावित हो चुके थे। लेकिन जनपद हापुड़ की महिला पुलिस थाना अध्यक्ष सुनीता मलिक एवं टीम ने 150 जोड़ों को समझाते हुए एक डगर पर लाने का काम किया। अब यह 150 जोड़े फिर से एक दूसरे के हमसफर बन गए। कोतवाली परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम में इन सभी 150 जोड़ों को बुलाया गया।तथा एक दूसरे से माल्यार्पण कराया गया और इनका मुंह मीठा कराया। इन जोड़ों ने भविष्य में कभी भी ना लडऩे की शपथ लेते हुए एक दूसरे का सम्मान करने का वायदा भी किया। कोतवाली प्रभारी सुनीता मलिक एवं उनकी टीम को इस चुनौतीपूर्ण कार्य के लिए समाज के अनेक लोगों ने बधाई दी। महिला थाना प्रभारी सुनीता मलिक ने बताया कि घर में छोटे-मोटे झगड़ों के ऊपर मनमुटाव के कारण लोग एक दूसरे के साथ नहीं रहना चाहते। उनका सदा प्रयास रहता है कि वह उन को समझा-बुझाकर फिर से एक पटल पर लाने का प्रयास करें जिससे गृहस्ती बनी रहे किसी दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण यह सफल हुआ।