मौसमी सब्जियों की आवक घटी

मंडी कारोबारियों का धंधा हुआ मंदा

उदय भूमि ब्यूरो
पिलखुआ।
आजकल मंडी कारोबारियों का धंधा मंदा हो गया है। कारोबारियों की मानें तो मौसमी सब्जियों की आवक कम हो जाने के कारण कारोबार में मंदी आई है। इसी कारण बाजार में सब्जियों के दाम भी आसमान छू रहे हैं। उदय भूमि समाचार पत्र के प्रभारी अनिल तोमर ने पिलखुआ सब्जी मंडी के कारोबारियों से बातचीत की।
आइए जानते हैं उनके विचार। मंडी कारोबारी गौरी शंकर आरती ने बताया कि आजकल मौसमी सब्जियों की आवक बिल्कुल कम हो गई है।

स्थानीय क्षेत्र की सब्जियां आने में अभी कुछ वक्त लगेगा जिस कारण कारोबार में कमी आई है। कारोबारी राहुल माहेश्वरी ने बताया कि इलाके में बोई जाने वाली गोभी पत्ता गोभी मटर टमाटर बैंगन मूली शलजम सरसों मेथी पालक की फसल नहीं आई है जिस कारण मंडी में कारोबार कम है। कारोबारी सुभाष चौधरी ने बताया की वर्तमान में स्थानीय किसानों की सब्जियां मंडी में नहीं आ रही हैं।

अभी दिल्ली और साहिबाबाद मंडी से मांग के अनुसार सब्जियां खरीद कर बिक्री की जा रही है। अगले महीने से सब्जियों की आवक बढ़ जाएगी।

कारोबारी कमल सैनी ने बताया की लोकल किसानों की सब्जियां अभी खेतों में तैयार नहीं हो पाई हैं। जिस कारण सब्जियां काफी महंगी है। जब यहां के लोकल किसानों की सब्जियां मंडी में आ जाएंगी। तो काम बहुत बढ़ जाएगा। लेकिन फिलहाल धंधे पर मंदी की मार है। किसानों के अगले महीने से सरसों पालक मेथी गोभी पत्ता गोभी गाजर मूली की बंपर पैदावार आ जाएगी।