अब 31 अक्तूबर के बाद अनलॉक होंगे स्कूल

कोरोना काल में रिस्क नहीं लेगी केजरीवाल सरकार

नई दिल्ली। कोविड-19 (कोरोना वायरस) के प्रकोप को देखकर केजरीवाल सरकार विद्यार्थियों की सेहत के प्रति कोई रिस्क लेना नहीं चाहती। सरकार ने दिल्ली में 31 अक्तूबर तक स्कूल न खोलने का फरमान जारी किया है। दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रकोप रूक नहीं पाया है। प्रतिदिन नए केस सामने आ रहे हैं। ऐसे में स्कूलों को अनलॉक कर केजरीवाल सरकार विद्यार्थियों के स्वास्थ्य से कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं है। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया है कि राजधानी में सभी स्कूल 31 अक्तूबर तक बंद रखने का निर्णय लिया गया है। उप-मुख्यमंत्री सिसोदिया का कहना है कि दिल्ली में सभी स्कूल कोरोना के कारण अभी 31 अक्तूबर तक नहीं खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि एक अभिभावक होने के नाते वे परिस्थिति की गंभीरता को समझते हैं। इस समय बच्चों के स्वास्थ्य के साथ कोई ज़ोखिम लिया जाना उचित नहीं होगा। बता दें कि इससे पहले दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने कहा था कि 5 अक्तूबर तक राजधानी में सभी स्कूल बंद रहेंगे। इस दरम्यान सभी ऑनलाइन कक्षाएं और शिक्षण गतिविधियां पहले की भांति जारी रखी जा सकती हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक-5.0 लागू करने के साथ स्कू-कॉलेजों को खोलने के लिए गाइड लाइन जारी कर दी हैं। हालांकि इस मामले में फैसला राज्यों को लेना है। कक्षा-9 से 12 तक के स्कूल खोलने का प्रावधान किया गया है। इसमें भी विद्यार्थियों को अनिवार्य रूप से स्कूल जाने की जरूरत नहीं है। उधर, उत्तर प्रदेश में 15 अक्तूबर से स्कूल-कॉलेज खोलने के आदेश दिए गए हैं। हालांकि दिल्ली की तरह यूपी में भी कोरोना का संक्रमण जारी है। 25 माार्च के बाद से दिल्ली-यूपी में स्कूल-कॉलेज और विश्वविद्यालय बंद पड़े हैं। ऐसे में विद्यार्थियों को ऑनलाइन कक्षाओं का सहारा लेना पड़ रहा है।