पॉलीथिन की धरपकड़ को अभियान चलाया

चार किलो पॉलीथिन जब्त कर जुर्माना वसूला

उदय भूमि ब्यूरो
गढ़मुक्तेश्वर।
प्रतिबंधित पॉलीथिन की धरपकड़ को चलाए जा रहे अभियान के तहत पालिका टीम ने चार किलो पॉलिथिन जब्त कर सैकड़ों रुपये का जुर्माना वसूला। इंसानी जिंदगी और पशुओं के लिए बेहद घातक होने के साथ ही पॉलीथिन पर्यावरण संतुलन के लिए भी गंभीर खतरा साबित हो रही है, जिसके चलते शासन द्वारा पॉलीथिन के उपयोग, उत्पादन और भंडारण को पूरी तरह प्रतिबंधित करते हुए उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई का प्राविधान भी किया हुआ है। परंतु इसके बाद भी चोरी छिपे हो रहे पॉलीथिन के उपयोग की धरपकड़ को पालिका परिषद द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। पालिका परिषद के सफाई एवं खाद्य निरीक्षक सुभाष सिंह के नेतृत्व में सोमवार को कई स्थानों पर सघन चैकिंग की गई। पालिकाध्यक्ष सोना सिंह और अधिशासी अधिकारी संजीवन राम ने बताया कि अभियान के दौरान पालिका टीम ने फलों की ठेलियों से चार किलो पॉलीथिन जब्त कर मौके पर 550 रुपये का जुर्माना वूसलते हुए भविष्य में पॉलीथिन का उपयोग पकड़ में आने पर कड़ी हिदायत भी दी गई है।