बेटे ने मां-बाप की गोली मार की हत्या

कुछ दिनों से चल रहा था जमीनी विवाद, वारदात को अंजाम दे आरोपी फरार

उदय भूमि ब्यूरो
बरेली। जिले में एक कलयुगी बेटे ने संपत्ति विवाद में अपने ही मां-बाप की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से इलाके में हड़कंप फैल गया है। मां-बाप की हत्या के बाद आरोपी बेटा फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस आरोपी बेटे की तलाश में जुटी है। एसपी रोहित सजवाण का कहना है कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े : अपहरण के बाद उद्यमी की कर दी हत्या
मामला मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव बहरौली का है। मंगलवार को एक कलयुगी बेटे ने संपत्ति विवाद में अपने मां बाप की गोली मारकर हत्या कर दी। पिता की हत्या तब की जब वह पूजा कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक दुर्गेश गंगवार नाम के वकील ने अपने शिक्षक मृतक पिता लालता प्रसाद (75) और मां मोहिनी देवी (70) की गोली मारकर हत्या कर दी और घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। परिवार के अनुसार, कुछ दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। दिल दहलाने वाली इस घटना को कलयुगी बेटे ने तब अंजाम दिया जब पिता पूजा अर्चना कर रहे थे। दुर्गेश गंगवार ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। वहीं नौ महीने अपनी कोख में पालने वाली मां को शौच करते समय गोली मार दी। घटना की खबर मिलते ही एसपी रोहित सजवाण, एसपीआरए संसार सिंह, सीओ सर्किल रामानंद राय और मीरगंज थाना प्रभारी विजय कुमार मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया।

यह भी पढ़े : मदिरा चालू, मंदिर बंद : भाजपा का पारा चढ़ा
85 बीघा जमीन पर था विवाद:
जानकारी के अनुसार लालता प्रसाद की 85 बीघा जमीन थी। जिसमें से आरोपी अधिवक्ता बेटा दुर्गेश गंगवार और छोटा बेटा उमेश गंगवार 30-30 बीघा जमीन मृतक लालता प्रसाद ने दे दी थी। लेकिन दुर्गेश गंगवार इस जमीनी बंटवारे को लेकर विरोध कर रहा था। आरोपी पत्नी सहित मीरगंज कस्बा की टीचर्रस कालोनी में रह रहा है। सुना है कि पत्नी के बार बार दवाब डालने पर आरोपी ने मंगलवार को मीरगंज से गांव पहुंचकर वारदात को अंजाम दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी रोहित सजवाण का कहना है कि मामला दर्जकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।