यूपी में निवेश के लिए कनाडा की दिलचस्पी, सीएम योगी ने उच्चायुक्त से की मुलाकात

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए कनाडा ने इच्छा जाहिर की है। यूपी के विकास में भी जल्द कनाडा का सहयोग मिलने की उम्मीद है। दरअसल कनाडा के उच्चायुक्त कैमरून मैक ने गुरुवार को लखनऊ पहुंच कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया। कनाडा के उच्चायुक्त ने यूपी में निवेश की इच्छा प्रकट की। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर कनाडा के उच्चायुक्त कैमरून मैक से शिष्टाचार भेंट की।

सीएम कार्यालय ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी। कनाडा के उच्चायुक्त कैमरून मैक से मुलाकात के दरम्यान सीएम योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न जरूरी बिंदुओं पर चर्चा की। उत्तर प्रदेश के विकास का मुद्दा अहम रहा। कनाडा के उच्चायुक्त कैमरून ने कहा कि वह उप्र के विकास के लिए हरसंभव सहायता करेंगे। मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने कैमरून मैक को उप्र सरकार की एक जिला एक उत्पाद योजना (ओडीओपी) के विषय में विस्तार से अवगत कराया। इस योजना का प्रतीक चिन्ह भी उन्हें भेंट किया गया। सीएम योगी ने कनाडा के उच्चायुक्त से यूपी में अधिकाधिक निवेश करने पर भी चर्चा की।

जिस पर उच्चायुक्त ने सकारात्मक रूख अपनाया। उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर बनाने का लक्ष्य तय किया है। इसके लिए दुनियाभर के उद्यमियों और निवेशकों को उप्र में निवेश के लिए न्यौता दिया गया है। प्रदेश में निवेशकों को सरकार की तरफ से काफी रियायतें भी भी प्रदान की जाएंगी।