गोरखपुर में विभ्राट चंद कौशिक के खिलाफ साजिश, लगातार हो रहे हैं हमले

गोरखपुर। योगी सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री विभ्राट चंद कौशिक के खिलाफ गोरखपुर में राजनीतिक साजिश चल रही है। साजिश के तहत उन पर निरंतर हमले किए जा रहे हैं। कौशिक की स्वच्छ छवि और बढ़ते कद को कुछ विरोधी हजम नहीं कर रहे हैं। वह समय-समय पर उनके खिलाफ षडयंत्र रचने पर आमादा हैं। हालाकि जनता के बीच कौशिक बेहद लोकप्रिय हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उन्हें काफी पसंद करते हैं। इसी से परेशान होकर विरोधी उन्हें नीचा दिखाने की साजिश रच रहे हैं। साजिश करने वालों में कई अपने भी शामिल हैं। इसके लिए सोशल मीडिया का सहारा भी लिया जा रहा है।
पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया पर 2 वीडियो वायरल किए गए। इन वीडियो के जरिए विभ्राट चंद कौशिक की छवि को नुकसान पहुंचाने का भरसक प्रयास किया गया। एक वीडियो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर में हुए कार्यक्रम से संबंधित था। जबकि अब जो दूसरा वीडियो वायरल किया जा रहा है वह गोरखपुर विश्वविद्यालय से संबंधित है। वायरल वीडियो में साफ साफ देखा जा रहा है कि वीडियो बनाने वाला सख्श विभ्राट कौशिक को उकसा रहा है। वीडियो बनाने वाले ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर भी कड़े शब्द बोले। यही वजह है कि लोग इस वीडियो को उकसाने वाला वीडियो बता रहा है। लोग कह रहे हैं कि वीडियो बनाने वाले का उद्देश्य विभ्राट कौशिक को उकसाना और फिर उसका वीडियो बनाकर वायरल करना था। लेकिन वह इसमें सफल नहीं रहा। विभ्राट कौशिक वीडियो बनाने वाले को समझाने की कोशिश कर रहे थे वहीं, वीडियो बना रहा सख्श तेज आवाज में उग्र बर्ताव कर रहा है। यही वजह है कि गोरखपुर में अब इसकी चर्चा अधिक होने लगी है कि आखिर विभ्राट चंद कौशिक के खिलाफ कौन दुष्प्रचार करना चाहता है और उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की लगातार कोशिश कर रहा है।
उत्तर प्रदेश राज्य युवा कल्याण परिषद के उपाध्यक्ष विभ्राट चंद्र कौशिक सहज एवं सरल स्वभाव के हैं। गोरखपुर में कौशिक की अपनी अलग छवि है। छात्र राजनीति से सक्रिय राजनीति में आने के दौरान उन्हें काफी उतार-चढ़ावे देखने को मिले। विरोधियों ने समय-समय पर उनकी छवि को बिगाड़ने की कोशिश की, मगर मृदुल व्यवहार और जनता के शुभचिंतक होने के कारण वह विरोधियों पर हमेशा भारी पड़े हैं। विभ्राट चंद कौशिक गोरखपुर विश्वविद्यालय में लंबे समय तक छात्र राजनीति में सक्रिय रहे। गोरखपुर यूनिवर्सिटी में छात्र संघ अध्यक्ष और महामंत्री भी रह चुके हैं। साथ ही भाजपा के चर्चित नेताओं में से एक हैं। छात्र राजनीति के बाद वह शिक्षक राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय हैं। पिछले दिनों गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन के दौरान विभ्राट चंद कौशिक ने मंच पर जाकर सीएम का हाल-चाल पूछा था।

इस दौरान विरोधियों ने कौशिक की छवि खराब करने को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर मनगढ़ंत आरोप लगा दिए कि सीएम ने दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री कौशिक को फटकार लगाई है। हालाकि सच्चाई यह नहीं थी। सीएम ने कौशिक की बात को ध्यान से सुनने के बाद उन्हें कार्यक्रम में शिरकत करने को कहा था। दाल न गलने पर विरोधियों ने हाल ही में एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायसरल कर विभ्राट चंद कौशिक की छवि को कलंकित करने का प्रयास किया। यह वीडियो गोरखपुर यूनिवर्सिटी के बाहर का बताया गया है। दावा है कि यूनिवर्सिटी के बाहर विभ्राट चंद कौशिक गाड़ी रोक जाने पर सुरक्षा गार्ड से भिड़ गए थे। गार्ड से गाली-गलौच की। जबकि यहां भी सच्चाई कुछ और थी। सुरक्षा गार्ड द्वारा अभद्र भाषा का इस्तेमाल किए जाने पर कौशिक ने उसे चेतावनी दी थी। चर्चा है कि गोरखपुर में विभ्राट चंद कौशिक के प्रभाव और कद से विरोधियों की बेचैनी बढ़ी हुई है। वह उनके बढ़ते कद से परेशान होकर उन पर अनगर्ल आरोप लगाने के अलावा साजिशन सोशल मीडिया पर उलटे-सीधे वीडियो वायरल करने में लगे हैं। भाजपा के कई नेता भी कौशिक के खिलाफ जारी इस राजनीतिक साजिश से अवगत हैं। वह इस मामले में कौशिक को धैर्य बनाकर रखने और अपनी मंजिल की तरफ आगे बढ़ते रहने की सलाह दे रहे हैं।