यूपी में देशी शराब सस्ती, अग्रेजी के लिए अब करनी होगी अधिक जेब ढ़ीली

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज यानी 1 अप्रैल से शराब की कीमतों में बढ़ोतरी होने जा रही है। प्रदेश में आज से नया आबकारी सेशन शुरू होगा, जिसके तहत अब नए दाम पर शराब बिकेंगी। इस नए आबकारी सेशन में उत्तर प्रदेश में देसी शराब जहां सस्ती होगी और विदेशी शराब महंगी हो जाएगी। प्रदेश सरकार ने दूसरे देशों से आने वाली इम्पोर्टेड शराब, स्कॉच वाइन और वोडका की परमिट फीस बढ़ा दी है। अंग्रेजी शराब के दामों में 1 अप्रैल से होने वाली इस बढ़ोत्तरी के पीछे लाइसेंस फीस में वृद्धि मुख्य कारण है। हालांकि बीयर की एक्साईज ड्यूटी व लाइसेंस शुल्क में कोई कमी या बढ़ोत्तरी नहीं हुई है। शराब के शौकिनों के लिए अह्म खबर है। उत्तर प्रदेश में एक अप्रैल यानी शुक्रवार से देशी एवं अंग्रेजी शराब के दामों में बदलाव होने जा रहा है। इसका असर पियक्कड़ों की जेब पर पडऩा तय है।

यूपी सरकार ने एक अप्रैल से देशी शराब के दाम कम करने और अंग्रेजी शराब के दाम बढ़ाने का निर्णय लिया है। बियर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यूपी में एक अप्रैल से काफी कुछ बदलाव होने जा रहे हैं। इसी क्रम में शराब के दामों में बदलाव देखने को मिलेगा। जानकारी के अनुसार सरकार ने देशी शराब के दाम कर दिए हैं। जबकि अंग्रेजी शराब के मूल्य में बढ़ोत्तरी की गई है। नए रेट शुक्रवार से लागू कर दिए जाएंगे। इसके तहत एक अप्रैल से देशी शराब निर्धारित मूल्य के दाम में 5 रुपए कम मिलेगी। जबकि अंग्रेजी शराब के दाम में 10 से 50 रुपए की बढ़ोत्तरी की गई है। नतीजन देशी शराब के शौकिनों को जहां फायदा मिलेगा वहीं अंग्रेजी शराब के शौकिनों की जेब पर असर पड़ेगा। नए वित्तीय वर्ष की शुरूआत के साथ ही महंगाई की मार कई क्षेत्रों में पड़ती हुई दिख रही है। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार से नया आबकारी सेशन भी शुरू हो गया है, जिसका असर शराब के दामों पर पड़ा है। देश के सबसे बड़े सूबे में विदेशी शराब के दाम बढ़ गए हैं। जबकि देशी शराब के दामों में कमी आई है।