शराब माफिया के खिलाफ आबकारी विभाग ने अभियान को दी धार

– 40 लीटर कच्ची शराब बरामद, ड्रमों में भरे 3200 किलोग्राम लहन को किया नष्ट

गाजियाबाद। जनपद में शराब माफिया के खिलाफ आबकारी विभाग की मुहिम एक बार फिर तेज होती दिखाई दे रही है। उत्तर प्रदेश शासन के सख्त रूख को देखकर आबकारी विभाग किसी प्रकार की कोताही बरतने के मूड में नहीं हैं। माफिया को जोर का झटका देने के लिए रणनीति में निरंतर बदलाव किया जा रहा है। इसके अच्छे परिणाम भी सामने आ रहे हैं। उधर, ट्रांसपोर्ट नगर साहिबाबाद में अवैध शराब की खेप बरामद होने के बाद आबकारी विभाग ने ट्रांसपोर्टरों के पेंच कसने में कोई कमी बाकी नहीं छोड़ी है। वहां सघन छापेमारी एवं तलाशी अभियान चलाकर ट्रांसपोर्टरों को कड़े निर्देश दे दिए गए हैं। माल की बुकिंग में सावधानी बरतने और किसी प्रकार की अवैध शराब की सूचना मिलने पर तुरंत विभाग से संपर्क करने की हिदायत दी गई है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि अवैध शराब के निर्माण, परिवहन एवं बिक्री के मामले में किसी प्रकार की कोताही बरती नहीं जाएगी। शराब तस्करों के खिलाफ अभियान को और धार दी जा रही है। सभी आबकारी निरीक्षकों को जिम्मेदारी पूर्वक प्रभावी तरीके से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। ट्रांसपोर्ट नगर पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। किसी प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

उधर, लोनी हिंडन खादर क्षेत्र में चोरी छिपे चल रहे अवैध शराब के धंधे को माफिया छोडऩे को तैयार नहीं हैं। वहीं आबकारी विभाग भी शराब माफिया के इस कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए लगातार छापेमारी कार्रवाई कर रहा है। मगर आबकारी की कार्रवाई के बाद भी बैखोफ माफिया कुछ दिन बाद फिर से कच्ची शराब का कारोबार शुरू कर देते है। लेकिन उनका कारोबार शुरू होने से पहले ही बंद हो जाता है। जिससे बौखलाए माफिया को शुरू करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है। जनपद में अवैध शराब के कारोबार पर पूर्ण रूप से अकुंश लगाने के लिए आबकारी विभाग की टीमें अपने-अपने क्षेत्र में लगातार छापेमारी की कार्रवाई कर रही है। छोटा हो या फिर बड़ा तस्कर, किसी को भी बख्शने के मूंड में नही दिखाई दे रहा है। एक बार फिर आबकारी विभाग की टीम ने शराब माफिया के कारोबार को शुरू होने से पहले बंद करते हुए अवैध शराब की भट्टी को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान टीम ने 40 लीटर कच्ची शराब पकड़ी और मौके पर ड्रमों में भरकर रखे गए करीब 3200 किलोग्राम लहन को नष्ट कराया गया।

प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त के आदेश पर जिले में अवैध रूप से शराब की बिक्री करने और कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ आबकारी विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गुरूवार को आबकारी निरीक्षक त्रिवेणी प्रसाद मौर्य एवं खोड़ा, लोनी थाना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी की कार्रवाई की गई। छापेमारी की कार्रवाई के दौरान थाना लोनी, टीला मोड़ क्षेत्र के गांव मथुरापुर, भूपखेड़ी, सीती, भनेड़ा, हिंडन खादर क्षेत्र आदि क्षेत्रों में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान हिंडन खादर क्षेत्र में भट्टी चलाकर बनाई जा रही 40 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया और मौके पर ड्रमों में भरकर रखे गए करीब 3200 किलोग्राम लहन को भी नष्ट कराया गया। इस दौरान एक दर्जन ड्रम, भट्टी, कच्ची शराब बरामद करने के बाद आबकारी अधिनियम के तहत टीलामोड़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।