संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम ने सुनीं समस्याएं

संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश

उदय भूमि ब्यूरो
गाजियाबाद। संपूर्ण समाधान दिवस में आने प्राप्त समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण होना चाहिए। सामुदायिक केंद्र नेहरू नगर में मंगलवार को आयोजित समाधान दिवस में जिलाधिकारी डॉ. अजय शंकर पांडेय ने अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण समय पर कराया जाए। जिलाधिकारी डॉ. पांडेय ने सीडीओ अस्मिता लाल, एसएसपी कलानिधि नैथानी, एसडीएम सदर देवेंद्र पाल सिंह, तहसीलदार प्रवर्धन शर्मा आदि अधिकारियों की मौजूदगी में जन-शिकायतें सुनीं। मौके पर आई कुल 44 शिकायतों में से 7 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। सदर, मोदीनगर और लोनी तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 173 शिकायतें प्राप्त हुई। इनमें से मौके पर 18 शिकायतों का निस्तारण किया गया। सदर तहसील में आयोजित समाधान दिवस में पार्षद संजय कुमार ने पालतू एवं लावारिस कुत्तों के संबंध में शिकायत दर्ज कराई। जिलाधिकारी ने मौके पर पशु चिकित्साधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उधर, मोदीनगर तहसील में एडीएम एलए कमलेश चंद्र वाजपेयी ने एसडीएम सौम्या पांडेय, नायब तहसीलदार कोमल पंवार, तहसीलदार उमाकांत त्रिपाठी आदि की मौजूदगी में जन-शिकायतें सुनीं। वहां किसानों ने गन्ने का बकाया भुगतान करने की मांग की। दिवस में कुल 64 शिकायतें प्राप्त हुई। इनमें से मौके पर 7 शिकायतों का निस्तारण किया गया। वहीं, लोनी तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन एसडीएम खालिद अंजुम की अध्यक्षता में एवं तहसीलदार प्रकाश सिंह की मौजूदगी में किया गया। दिवस में 64 शिकायतों में 7 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।