दादरी ब्लॉक से हटाकर बिसरख ब्लॉक में जोड़े जाने से आक्रोशित हुए पंद्रह गांव के लोग

पंद्रह गांव के लोगो ने पंचायत कर लिया फैसला

उदय भूमि ब्यूरो
धौलाना।
जनपद हापुड़ की सीमा से सटे गौतम बुध नगर जनपद के दादरी विकासखंड के 18 गांव को दादरी ब्लॉक से हटा कर बिसरख ब्लॉक में जोड़े जाने से 15 गांव के लोग नाखुश हैं। बिसरख ब्लॉक से जोड़े जाने को लेकर यह 18 गांव सहमत नहीं है ।इन गांव में 15 गांव राजपूत बाहुल्य तथा 3 गांव गुर्जर बाहुल्य हैं। राजपूत बाहुल्य 15 गांवों के प्रतिनिधियों ने आज रसूलपुर गांव में एक पंचायत की। जिसमें बिसरख ब्लॉक में जोड़े जाने का एक सुर में विरोध किया गया।ऊंचा अमीरपुर के ललित राणा ने कहा की बिसरख ब्लॉक की उनसे बहुत दूरी है। उन्हें उसी दादरी ब्लॉक में रहने दिया जाए। दादरी ब्लॉक में जोड़े जाने से इन गांवों का राजनैतिक स्तर से अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा। बैठक में 15 गांव के उपस्थित लोगों की पंचायत में आक्रोश स्पष्ट दिखा। ग्रामीणों ने एक सुर में निर्णय लिया की सत्ता और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा। और वह इसका पुरजोर विरोध करेंगे। ग्रामीणों का कहना था कि उन्हें दादरी ब्लॉक में रहने से कोई दिक्कत नहीं थी दिक्कत है तो बिसरख ब्लॉक में जोड़े जाने के बाद उत्पन्न होंगी। उन्हें राजनैतिक साजिशों के कारण ऐसा किया जा रहा है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ग्रामीणों ने कहा कि वह एक प्रतिनिधिमंडल का गठन करेंगे। वह वहां के विधायक सांसद जिला पंचायत प्रमुख ब्लाक प्रमुख व अन्य लोकल स्तर के नेताओं से संपर्क कर लड़ाई लड़ेंगे। जो उनकी सुनवाई नहीं करेगा।ऐसे जनप्रतिनिधियों को भविष्य में वोट की चोट से सबक भी सिखाया जाएगा। बैठक में बॉबी ठेकेदार,हरेंद्र प्रधान, जिला पंचायत सदस्य सेवानंद सिसोदिया, प्रधान रसूलपुर डॉक्टर ओमेंद्र सिंह, दादूपुर लोकेश ठाकुर, मोंटी राणा कलौदा, ब्रजराज सिंह ऊंचा गांव, ललित राणा,दुष्यंत राणा ऊंचा गांव, तेजवीर मास्टर, सुधीर तोमर सीधीपुर, मोहित राणा, राहुल राणा ततारपुर सहित सभी गांव के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। पंचायत को संबोधन  में हरेंद्र प्रधान ने कहा कि यह उनके राजनैतिक अस्तित्व को समाप्त करने का कार्य है। इसलिए  ऊंचा अमीरपुर खंगौडा, ततारपुर सीधीपुर चौना प्यावली जैतवारपुर रसूलपुर बिसाडा पटारी सहित सभी गांव एक जुटता का परिचय देते हुए। आने वाली मानसिक गुलामी से बचे और आंदोलन के लिए तैयार रहे।