फ्लाई ओवर के नीचे खुली गैराज और दुकानें

नगर पालिका परिषद और एनएचएआई झाड़ रही पल्ला

अनिल तोमर
उदय भूमि ब्यूरो
पिलखुआ।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा पिलखुआ में बने फ्लाईओवर के नीचे आजकल गैराज खुल गई हैं। यहां बेरोकटोक धड़ल्ले से ऑटो थ्री व्हीलर ,ट्रैक्टर, मोटरसाइकिल की रिपेयरिंग का काम बड़े सुकून से किया जा रहा है।  अस्थाई अतिक्रमण के साथ-साथ चंडी मंदिर के निकट तो श्मशान घाट में ईंधन में प्रयोग होने वाले उपले की सप्लाई की दुकान भी यहां खुल गई है। इसी के बराबर से फोम का व्यापार भी शुरू हो गया है। फॉर्म की बड़ी गाड़ी माल उतारने के बाद रिक्शो के माध्यम से डिलीवरी की का रही है। यह तो बानगी है। ऐसे ही अतिक्रमण यहां और भी देखे सकते है। लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी और नगर पालिका परिषद ने इस अतिक्रमण की ओर से आंखे मूंद रखी है। इससे यहां बाहर से खरीदारी करने आने वाले लोगों को अपनी गाड़ी पार्किंग करने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिससे उस समस्या का समाधान होता नहीं दिखता जिसके लिए यह पार्किंग बनाई गई थी। इतना ही नहीं सर्विस रोड के बराबर में दोनों तरफ बने हुए नालों की पटरी को फुटपाथ के लिए प्रयोग किया जाना है लेकिन इस फुटपाथ को वहां के स्थानीय दुकानदारों ने अपने सामान अथवा बोर्ड लगा कर घेर लिया गया है। अनेक स्थानों पर ठेले वालों ने अपने लिए ठिये बना लिए हैं। जिससे पैदल चलने वालों का फुटपाथ भी छिन गया है। अब पैदल चलने वालों को फुटपाथ के बजाय नीचे ही सड़क पर चलना होता है जिससे उनकी सुरक्षा का खतरा बना रहता है।
क्या कहते हैं एनएचएआई के जनरल मैनेजर मुदित गर्ग
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के जनरल मैनेजर मुदित गर्ग का कहना कि उनके द्वारा दो महीने पहले नगर पालिका परिषद को हैंड ओवर का पत्र जारी किया जा चुका है। नगर परिषद के क्षेत्र में पार्किंग के स्थल  नगर पालिका परिषद द्वारा चिन्हित स्थानों पर ही किए गए है। परिषद अधिकारियों को अपने क्षेत्र में नागरिकों की समस्या को दृष्टिगत रखते हुए अतिक्रमण को हटाया जाना चाहिए। उनका कार्य हाईवे का निर्माण करना है। निर्माण के बाद अतिक्रमण जैसी समस्या के लिए संबंधित लोकल बॉडी को यह सौंप दी जाती है।
——–
नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी विकास कुमार कहते हैं कि अभी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा उन्हें यह हैंडोवर नहीं की गई है। अतिक्रमण किए जाने की शिकायत उन्हें नहीं मिली हैं।