बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन न कराने के विरोध में अध्यापकों में रोष

उदय भूमि ब्यूरो
हापुड़।
जनपद हापुड़ के बेसिक शिक्षा विभाग की कार्यशैली को लेकर जनपद के अध्यापकों में अब रोष व्याप्त हो गया है।अध्यापकों ने आरोप लगाया की उत्तर प्रदेश शासन एवं जिला अधिकारी हापुड़ द्वारा जारी आदेशों एवं गाइडलाइंस को बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी अनुपालन नहीं करा रहे हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिसोदिया ने बताया कि 31 अगस्त को जिलाधिकारी अदिति सिंह ने गाइडलाइंस जारी की थी कि 21 सितंबर तक स्कूल कॉलेज पूर्णतया बंद रखे जाएं। 21 सितंबर के बाद 50त्न स्टाफ एवं अध्यापक गण उपस्थित हों। तथा ऑनलाइन शिक्षा कराई जाए। ।लेकिन बेसिक शिक्षा विभाग इन आदेशों केअनुपालन के लिए बिल्कुल भी गंभीर नहीं हैं। विभागीय अधिकारी विद्यालयों में प्रतिदिन। शत-प्रतिशत उपस्थिति के लिए दबाव बना रहे है जिससे अध्यापक गण खाली बैठकर विद्यालयों में चले जाते हैं। देवेंद्र सिसोदिया ने कहा की अध्यापकों को जो विभागीय काम दिए गए थे। वह अध्यापक पहले ही करा चुके हैं। जनपद में कई शिक्षक कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं। अध्यापकों ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से कोविड-19 को लेकर आई गाइडलाइंस को पालन करने की मांग की है। जिससे छात्र और शिक्षक कोविड-19 से बचे रहें।