30 व 31 जनवरी को होंगे उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय चुनाव

 

30 नवंबर तक बन सकेंगे प्रांतीय सदस्य

15 दिसंबर को होगा मतदाता सूची का प्रकाशन

उदय भूमि ब्यूरो
हापुड़। उत्तर प्रदेश में व्यापारी वर्ग की सबसे बड़ी संस्था उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय चुनाव 30 व 31 जनवरी 2021 को होंगे। प्रांतीय अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल तथा वरिष्ठ महामंत्री लोकेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर कहा की कोरोना की वजह से इस बार प्रांतीय सदस्यता अभियान समय से पूर्ण नहीं हो सका। प्रांतीय सदस्यता का कार्य 30 नवंबर तक निपटा लिया जाएगा। जो सदस्य 30 नवंबर तक प्रांतीय सदस्यता ग्रहण कर लेंगे। उनको सदस्यता पहचान पत्र एवं सदस्यता प्रमाण पत्र वितरण का कार्य चुनाव से पहले पूरा कर लिया जाएगा। इस बार चुनाव के लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया गया है। चुनाव कमेटी में शाहजहांपुर के वेद प्रकाश गुप्ता को चुनाव अधिकारी तथा जसवंत बत्रा सहारनपुर भारत भूषण गुप्ता राजकुमार त्यागी आयुष त्रिवेदी को सहायक चुनाव अधिकारी बनाया गया है। वरिष्ठ महामंत्री लोकेश अग्रवाल मेरठ नेकहां की 15 दिसंबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला प्रवक्ता अनिल तोमर ने बताया कि जनपद हापुड़ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र गोयल द्वारा व्यापारियों को चुनाव की तैयारी में जुट जाने के लिए अवगत करा दिया गया है। शीघ्र ही प्रांतीय सदस्यता अभियान को पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने जनपद हापुड़ की नगर इकाई जिला इकाई तीनों हापुड़ धौलाना गढ़मुक्तेश्वर इकाई व हापुड़ जनपद की प्रत्येक नगर इकाई के अध्यक्ष और महामंत्री को शीघ्र ही एक मीटिंग का आयोजन कर विस्तृत रूप से जानकारी दी जाएगी। चुनाव में युवा इकाई महिला इकाई एवं उद्योग मंच के पदाधिकारियों को भी अवगत कराया जाएगा। इस चुनाव के पर्यवेक्षक लखनऊ के श्याम मूर्ति गुप्ता को नियुक्त किया गया है।प्रदेश मंत्री पंकज मित्तल ने कहा कि चुनाव संपन्न हो जाने के बाद शपथ ग्रहण समारोह इस बार अयोध्या में आयोजित किया जाएगा। जिसकी सूचना चुनाव के बाद दी जाएंगी।