संत कबीर नगर के डीएम की शालीनता और सरलता के मुरीद हुए लोग

गाड़ी रुकवाकर जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने पहले पूछा पीड़ित का हाल फिर कराया समस्या का निस्तारण

संतकबीर नगर। प्रशासनिक अधिकारियों की दरियादिली और लोगों की मदद करने की खबरें सामने आती रहती हैं। ऐसा ही एक मामला संतकबीर नगर जिले का सामने आया है। जहां जिलाधिकारी ने कार्यालय के बाहर खड़े फरियादी को देख अपनी गाड़ी से उतरकर खुद उसके पास पहुंचे और उसकी पीड़ा सुनी। पीड़ा सुनने के बाद संबंधित अधिकारी समस्या का निस्तारण करने के निर्देश दिए। डीएम से मदद पाकर पीड़ित की आंखों में खुशी के आंसू आ गए। सोशल मीडिया पर डीएम के इस काम की खूब तारीफ हो रही है। तीन दिन पूर्व जिला अधिकारी आईएएस महेंद्र सिंह तंवर अपने कार्यालय में जनता की फरियाद सुन रहे थे। फरियाद सुनने के बाद किसी प्रशासनिक कार्य के लिए उन्हें जाना पड़ा।

जैसे ही अपने कार्यालय से बाहर निकल गाड़ी के अंदर बैठे तभी उनकी नजर एक फरियादी पर पड़ी, जिसकी आंखे जिला अधिकारी से न्याय की उम्मीद लिए बैठी थी। तभी जिलाधिकारी अपनी गाड़ी से उतरे और फरियादी के पास पहुंचे और उसकी शिकायत सुनी। पीड़ित जमीन से संबंधित समस्याओं के निस्तारण के लिए पिछले कुछ समय से कार्यालय के चक्कर काट रहा था। मगर हर बार निराश होकर घर वापस लौटा जाता। फरियादी ने जिलाधिकारी को बताया साहब जमीन को लेकर कुछ लोग परेशान कर रहे है। जब जिलाधिकारी ने उसकी पीड़ा सुनी तो तत्काल संबंधित अधिकारी समस्या के निस्तारण के निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों से कहा कार्यालय में आने वाली सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। फरियादी के साथ मित्र जैसा व्यवहार किया जाए। अगर किसी के कार्यों में लापरवाही मिली तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।