सपा के दागी सांसद आजम खान जेल से लड़ेंगे चुनाव

एमपी-एमएलए कोर्ट ने कारागार से नामांकन करने की अनुमति दी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव की सरगर्मी दिन-प्रतिदिन तेज हो रही है। सियासी गलियारों में सबसे ज्यसादा चर्चा भाजपा और सपा की हो रही है। दोनों के बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना जाहिर की जा रही है। भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए सपा प्रत्येक हथकंडा अपना रही है। इसके चलते पुराने एवं वरिष्ठ नेताओं को भी चुनाव मैदान में उतारा जा रहा है। सपा ने रामपुर की स्वार सीट से सांसद आजम खान को उम्मीदवार बनाया है। जेल में बंद आजम को चुनाव लड़ने की अनुमति मिल चुकी है।

अब वह जेल से नामांकन पत्र भी दाखिल करेंगे। एमपी-एमएलए कोर्ट ने आजम खान को सीतापुर जेल से पर्चा भरने की अनुमति प्रदान की है। कोर्ट का आदेश फैक्स के माध्यम से जेल प्रशासन को भेजा गया है। सांसद आजम खान ने अपने वकील के जरिए नामांकन की अनुमति हेतु कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। इसके बाद कोर्ट ने मंजूदी दे दी। ऐसे में आजम खान अब जेल से नामांकन प्रक्रिया पूर्ण करेंगे। रामपुर में दूसरे चरण में मतदान होना है। नामांकन की अंतिम तारीख 28 जनवरी है। रामपुर से सांसद आजम खान फरवरी 2020 से जेल में बंद हैं।

उनके खिलाफ लगभग 100 आपराधिक मामले दर्ज हैं। आजम के अलावा उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान और पत्नी तजीन फातिमा भी लंबे समय तक जेल में रहे थे। फिलहाल दोनों जमानत पर हैं। बता दें कि उत्तर प्रदेश में जब-जब सपा सरकार रही तब तक आजम खान की तूती बोला करती थी। प्रशासनिक मशीनरी में भी आजम का डर रहता था। भाजपा सरकार आने के बाद आजम की मुश्किलें बढ़ती चली गर्इं।