लक्ष्य 2024: 80 सीट का संकल्प के साथ वाराणसी में तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आज से शुरु

वारणसी। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को लेकर शनिवार को वाराणसी के सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप कहा कि वाराणसी बाबा काशी विश्वनाथ की पावन धरती पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा अपना तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर होटल द अमाया कैंटोनमेंट नदेसर वाराणसी में करने जा रहा है। जिसमें केंद्रीय एवं प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कई मंत्री उपस्थित रहेंगे। आज यानि रविवार राष्ट्रीय अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा एवं राज्यसभा सांसद लक्ष्मण द्वारा उद्घाटन किया जाएगा। उनके साथ हंसराज अहिर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा एवं निवर्तमान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री का प्रथम सत्र रहेगा।

द्वितीय सत्र में अनिल राजभर मंत्री श्रम एवं सेवायोजन समन्वय विभाग एवं तीसरे सत्र में अमरपाल मौर्य प्रदेश महामंत्री द्वारा लिया जाएगा। चतुर्थ सत्र नरेंद्र कश्यप राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार के द्वारा लिया जाएगा। सोमवार यानि 8 अगस्त को पंचम सत्र उत्तर प्रदेश के यशस्वी संगठन शिल्पी सुनील बंसल रहेंगे। षष्टम सत्र स्वतंत्र देव सिंह प्रदेश अध्यक्ष सप्तम सत्र, धर्मपाल मंत्री पशुधन दुग्ध विकास, अष्टम सत्र महेश चंद्र श्रीवास्तव क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा, नवम सत्र दयाशंकर सिंह राज्य मंत्री एवं प्रभारी पिछड़ा वर्ग मोर्चा यूपी रहेंगे।

9 अगस्त को दशम सत्र अनूप गुप्ता एमएलसी एवं प्रदेश महामंत्री, एका दशम सत्र भूपेंद्र चौधरी कैबिनेट मंत्री एवं समापन सत्र उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या रहेंगे। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण वर्ग के द्वारा समय-समय पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं का बौद्धिक विकास का भी कार्य करती है। जिससे कार्यकर्ताओं की कार्य क्षमता वृद्धि के लिए साथ ही दायित्व का निर्वहन और भी बेहतर तरीके से करते हुए पार्टी एवं देश की सेवा में अपना योगदान दे सकें। प्रशिक्षण वर्ग के माध्यम से कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करते हुए 2024 के लिए ओबीसी मोर्चा की तरफ से उत्तर प्रदेश में 24 की तैयारी 80 सीट हमारी के संकल्प के साथ पूरे उत्साह के साथ कार्यकर्ताओं को अपने अपने क्षेत्र में लग जाने का आव्हान भी प्रशिक्षण शिविर में करने वाली है।