डी.ए.वी मे छात्राओं का प्रदर्शन

हापुड़/पिलखुवा।
कोरोना काल में जहां अभिभावक और छात्र आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। वहीं स्कूलों का रवैया उन्हें और प्रताडि़त कर रहा है। स्थानीय लाला शंभू दयाल डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्रों से टीसी काटने एवज में? 250 लिए जा रहे हैं। इससे नाराज छात्रों ने कालेज गेट पर प्रदर्शन किया छात्रों के अभिभावकों ने जब टीसी काटने के एवज में लिए हुए शुल्क की रसीद देने को कहा तो छात्रों को मिसलेनियस चार्ज के नाम से रसीद थमा दी। जिस पर विद्यालय की प्रधानाचार्य एवं अभिभावकों के बीच कहासुनी हुई। अब कुणाल मित्तल के पिता संदीप मित्तल ने जनसुनवाई पोर्टल पर कॉलेज की अवैध वसूली के खिलाफ जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है। प्रदर्शन करने वाले छात्रों में राघव, आयुष तिवारी, कुणाल मित्तल, विजयंत वर्मा, हर्ष, निमेष एवं उनके अभिभावक थे।

डीजीसी कोरोना पॉजिटिव 48 घंटे के लिए कचहरी बंद

जिला कोर्ट के डीजीसी क्राइम कृष्णकांत के कोरोना पॉजिटिव आने पर 2 दिन के लिए 8 सितंबर को कचहरी बंद कर दी गई है जानकारी के मुताबिक डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में डीजीसी क्राइम कृष्ण कांत गुप्ता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संपूर्ण कचहरी परिसर एवं वकीलों के चैंबर्स को सैनिटाइज कराने के आदेश दिए हैं। आप कचहरी में 9 सितंबर से कार्य प्रारंभ होगा।