प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के उपलक्ष में दिव्यांगों को बांटे उपकरण

उदय भूमि ब्यूरो
मोदीनगर।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वे जन्म दिवस के उपलक्ष में  सेवा सप्ताह के तहत तेल मिल स्थित सोना साबुन वालों की धर्मशाला में विधानसभा क्षेत्र के  दिव्यांग जनों को व्हीलचेयर, ब्लाइंड स्टिक, वाकिंग स्टिक, वाकर ,हियरिंग मशीन व बैसाखी आदि उपकरण वितरण किए गए। इस मौके पर विधायक डॉ. मंजू सिवाच, चेयरमैन अशोक माहेश्वरी, जिलाध्यक्ष दिनेश सिंघल व मंशीलाल गौतम ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य निस्वार्थ भाव से दिव्यांग जनों की सेवा करना है। इस अवसर पर सत्येंद्र त्यागी, स्वदेश जैन, जिला महामंत्री जितेंद्र चित्तौड़ा, जिला उपाध्यक्ष अमित चौधरी, रोहित अग्रवाल मंडल अध्यक्ष, पुनीत कंसल मंडल अध्यक्ष, नीटू सांगवान मंडल अध्यक्ष, विपिन त्यागी मंडल अध्यक्ष, देवेंद्र चौधरी, देवेंद्र डायमंड किसान मोर्चा, सुभाष सांगवान विधायक प्रतिनिधि, अमित तिसावर, दीपक कर्दम अनुसूचित मोर्चा, रोहित खटीक, आशीष कश्यप, महेश कश्यप, नवीन जयसवाल, दौलत राम जांगिड़, अनिल सैन, अनिला आर्य, साधना, गीता कौशिक, नीरज तेवतिया, दीपा वर्मा व सीमा आदि लोग मौजूद रहे।

युवा उधोग व्यापार मंडल ने किया कोमल पंवार का अभिनन्दन
मोदीनगर। उ.प्र लोक सेवा आयोग (यूपीपीसीएस) वर्ष 2018 की परीक्षा में 74 वीं रैंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किए जाने पर युवा उधोग व्यापार मंडल ने नायब तहसीलदार कोमल पंवार का अभिनन्दन किया।
युवा उधोग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री विकास अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल गुरूवार को नायब तहसीलदार कोमल पंवार से मिला और उ.प्र लोक सेवा आयोग की वर्ष 2018 की परीक्षा परिणाम में 74 वीं रैंक प्राप्त करने पर उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर अभिनन्दन किया। विकास अग्रवाल ने कहा कि उनकी इस सफलता से शहरवासी गौरांवित है। कोमल पंवार द्वारा लॉकडाउन दौरान शहर में सामूहिक रसोई का अच्छा संचालन करने तथा अप्रवासी श्रमिकों को गंतव्य तक पहुंचाने के उनके प्रयासों की प्रशंसा हुई थी।  इस दौरान शिवकुमार गुप्ता, अरविन्द अग्रवाल, आशुतोष मित्तल आदि व्यापारी मौजूद रहें।