प्रतिभाओं को पहचान बेहद जरूरी

उदय भूमि ब्यूरो
पिलखुवा।
देहाती गायन के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के दम पर आगे बढऩे वाले यूडी राणा,मोनू राणा ने कहा कि हमारे क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। प्रतिभाओं को पहचानना उन्हें सही तरीके से सबके सामने लाना होगा। यूडी राणा और मोनू राणा ठाकुर के छोरे गदर मचा के गाना रिलीज होने के बाद गांव-गांव जाकर ठिकाना साठा 84 चैनल को सब्सक्राइबर और लाइक करने के लिए अनवरपुर,रघुनाथपुर  निजामपुर, कस्तला कसमाबाद, खेड़ा मे जनसंपर्क अभियान में थे। मोनू राणा ने कहा की उनकी संस्कृति संस्कार की पहचान देहाती गानों में मिलती है। आज अपनी मातृभूमि और संस्कृति को छोड़कर बॉलीवुड अश्लीलता ही परोस रहा है। उन्होंने कहा वह शीघ्र ही देहात की प्रतिभाओं को ढूंढ ढूंढ कर आगे लाएंगे। इस अवसर पर रोबिन तोमर, विशाल तोमर, दिनेश तोमर, आशीष तोमर, देव ,साइको लव ,अमित ,अंकित, राहुल साठा 84 टीम अन्य आदि उपस्थित रहे।

दुर्वेश तोमर बने अहिप हापुड़ के जिला उपाध्यक्ष
गढ़मुक्तेश्वर/पिलखुवा।
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के संयुक्त दो प्रांतों के प्रदेश अध्यक्ष गौरव राघव द्वारा दुर्वेश तोमर को हापुड जिले का अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस आशा और विश्वास के साथ कि जिला संगठन की मजबूती के लिए निस्वार्थ कार्य करेंगे तथा अपने इस दायित्व को भली प्रकार निभायेंगे। उनके पद नियुक्ति पर  नितिन चौहान जिलाध्यक्ष अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल सेना ने उन्हें बधाई दी। इसके साथ ही पिलखुवा में हुई बैठक में अंकुश चौहान को जिला मंत्री बनाया गया। बैठक में राष्ट्रीय किसान परिषद से जिलाध्यक्ष, हिंदू हैल्पलाइन के जिलाध्यक्ष पवन तोमर युद्धवीर सिंह तोमर, पंकज गिरी ,मनोज कौशिक, नीरज कुमार, नितिन चटठा, मनमोहन जी मुकेश त्यागी, दिनेश कुमार सोनू सैनी विशाल चौधरी, राहुल कुमार ,प्रिंस शर्मा आदि मौजूद रहे।