अक्षय सांगवान हत्याकांड, परिजन पुलिस कार्यवाही से नहीं संतुष्ट

-मोदीनगर से लखनऊ तक पैदल जाकर मिलेंगे मुख्यमंत्री से

उदय भूमि ब्यूरो
मोदीनगर।
अक्षय सांगवान के परिजनों ने चेतावनी दी है यदि 24 सितम्बर तक अक्षय हत्याकांड में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी नहींं हुई तो पूरा परिवार मोदीनगर से लखनऊ तक पैदल जाएगा और वहां मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से इंसाफ दिलाने की गुहार लगाएगा। मृतक अक्षय सांगवान के पिता जितेन्द्र सांगवान ने आरोप लगाया है कि पुलिस कुछ नामचीन आरोपियों को बचाने के लिए हर हथकंडा अपना रही है। उनका आरोप है कि अभी तक विधायक पति डॉ. देवेन्द्र सिवॉच व गांव तिबड़ा के ग्राम प्रधान पति व भाजपा नेता आशीष चौधरी से पूछताछ तक नहीं की है। जितेन्द्र सांगवान का कहना है कि पुलिस पुलिस अभी तक सिर्फ रुबी चौधरी व उज्जवल शर्मा को ही थाने से गिरफ्तार कर चुकी है। दो आरोपियों ने हॉल में ही दिल्ली में तमंचे सहित गिरफ्तार हो गए,जबकि एक ने गाजियाबाद आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने जिन पर 15-15 हजार रुपये का इनाम घोषित किया, उन तक भी नहीं पहुंच पाई है। जितेन्द्र सांगवान का कहना है 25 सितम्बर को उपजिलाधिकारी ,सीओ ,एसपी देहात ,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस के आला अधिकारियों को पत्र लिखकर चेतावनी दी जाएगी यदि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो पूरा परिवार मोदीनगर से पैदल ही लखनऊ जाएगा। और मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ से इंसाफ दिलाने की मांग करेंगा। अतिरिक्त थानाप्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस की कई टीम लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। इतना ही नहीं इनाम राशि बढ़ाने के साथ साथ कुर्की की प्रक्रिया भी की जा रही है।

संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौ
मोदीनगर।
निवाड़ी थानाक्षेत्र के गांव अबूपुर में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने दहेज में एक लाख रुपये व बुलेट न देने पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को  भेज दिया। थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह ने बताया कि रविवार सुबह सूचना मिली कि एक महिला ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। इसी बीच मृतका के परिजन भी गांव अबूपुर पहुंच गए। मृतका के भाई जिला बुलन्दशहर के थाना औरंगाबाद के गांव तोमड़ी निवासी भूपेन्द्र शर्मा ने गत 20 अप्रैल को अपनी बहन क्षमा शर्मा की शादी निवाड़ी थानाक्षेत्र के गांव अबूपुर निवासी दीपक शर्मा के साथ की थी। आरोप है कि शादी के बाद से ही कम दहेज लाने के लिए नवविवाहिता को प्रताडि़त किए जाने लगा। भूपेन्द्र शर्मा ने बताया कि अभी शादी को महज चार महीने ही हुए है। उन्होंने बताया कि क्षमा शर्मा की हत्या कर शव को पंखे से लटका दिया गया। रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग को लेकर परिजनों ने निवाड़ी थाने पर जमकर हंगामा भी किया। परिजनों ने पति ,सास व ससुर के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। थानाप्रभारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।