भारत-नेपाल रिश्तों की मजबूती बेहद जरूरी नेपाल के पूर्व पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड और अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण मिश्र के बीच हुई चर्चा

अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण मिश्र ने काठमांडू यात्रा के अंतिम दिन मंगलवार को नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड और उनकी सुपुत्री सुश्री गंगा दहल से मुलाकात की। इस दौरान नेपाल के पूर्व पीएम प्रचंड ने कहा कि भारत-नेपाल का संबंध अटूट है और हमेशा अटूट रहेगा। यह संबंध धीरे-धीरे और प्रगाढ़ हो रहे हैं। तरुण मिश्र ने पूर्व पीएम प्रचंड को काठमांडू में संगठन की संपन्न हुए अंतरराष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने संगठन द्वारा देश-विदेश में ब्राह्मण समाज के हित में संचालित कार्यक्रम से भी अवगत कराया।

उदय भूमि संवाददाता
काठमांडू।
भारत-नेपाल के रिश्तों को और ज्यादा बेहतर बनाने के मकसद से अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण मिश्र ने मंगलवार को काठमांडू में नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड से मुलाकात की। इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। इस बीच नेपाल के पूर्व पीएम पुष्प कमल दहल प्रचंड ने कहा कि भारत-नेपाल का संबंध अटूट है और अटूट रहेगा। भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में दोनों देशों के बीच नजदीकी बढ़ी है। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण मिश्र ने काठमांडू यात्रा के अंतिम दिन मंगलवार को नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड और उनकी सुपुत्री सुश्री गंगा दहल से मुलाकात की। यह मुलाकात काफी सार्थक रही।

यह भी पढ़ें : नेपाल के प्रधानमंत्री से ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरूण मिश्र की हुई मुलाकात, विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

इस दौरान नेपाल के पूर्व पीएम प्रचंड ने कहा कि भारत-नेपाल का संबंध अटूट है और हमेशा अटूट रहेगा। यह संबंध धीरे-धीरे और प्रगाढ़ हो रहे हैं। भारत-नेपाल रिश्तों की मजबूती बेहद जरूरी हैं। भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में दोनों देशों के संबंध और बेहतर हुए हैं। तरुण मिश्र ने पूर्व पीएम प्रचंड को काठमांडू में संगठन की संपन्न अंतरराष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने संगठन द्वारा देश-विदेश में ब्राह्मण समाज के हित में संचालित कार्यक्रम से भी अवगत कराया। बता दें कि  पुष्प कमल दहल नेपाल के बड़े राजनेता हैं। उन्हें नेपाल की राजनीति में प्रचंड के नाम से जाना जाता है। वह नेपाल के पीएम रह चुके हैं। वे नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी के सशस्त्र अंग और जनमुक्ति सेना के शीर्ष नेता हैं।

यह भी पढ़ें : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को तरुण मिश्र ने बधाई दी

काफी समय पहले पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ ने भारत का तीन दिवसीय दौरा भी किया था। उस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात की थी। दोनों ने अपनी पार्टियों और दोनों देशों के बीच संबंधों को और गहरा करने के तरीकों पर चर्चा की थी। नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी केंद्र) के अध्यक्ष दहल नड्डा के निमंत्रण पर भारत के दौरे पर आए थे। ऐसे में दोनों नेताओं ने भारत और नेपाल के बीच संबंधों को मजबूत और गहरा करने, विशेष रूप से सदियों पुरानी संस्कृति और लोगों के बीच संबंध पर उपयोगी चर्चा की  थी।

यह भी पढ़ें : नेपाल के पूर्व पीएम केपी शर्मा ओली से अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के महामंत्री तरुण मिश्र की मुलाकात

दरअसल भाजपा ने विदेशों में अपनी पहुंच के हिस्से के रूप में “भाजपा को जानो” पहल शुरू की है, और नड्डा विभिन्न देशों के राजनयिकों और नेताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं। नेपाल के पूर्व पीएम के भारत दौरे से पहले विदेश मंत्री जयशंकर ने अपने ट्वीट में लिखा था कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के आमंत्रण पर भारत दौरे पर आए पुष्प कमल प्रचंड का स्वागत कर खुशी हो रही है। आर्थिक सहयोग पर ध्यान देने के साथ पड़ोसी संबंधों को मजबूत करने पर सार्थक चर्चा होगी। हमारी पड़ोसी प्रथम नीति के तहत भारत प्रगति और समृद्धि की ओर बढ़ते नेपाल का अटल साथी बना रहेगा। उधर, काठमांडू यात्रा के अंतिम दिन तरुण मिश्र ने बाबा पशुपतिनाथ के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। विशेष तौर पर स्टैंड अप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के लिए पूजा-अर्चना कर प्रसाद लिया।