नेपाल के प्रधानमंत्री से ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरूण मिश्र की हुई मुलाकात, विभिन्न मुद्दों पर चर्चा

अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरूण मिश्र ने बुधवार को नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देऊबा से मुलाकात की। इस दौरान भारत-नेपाल संबंधों के अलावा विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। तरूण मिश्र ने ब्राह्मण महासभा की आगामी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आने के लिए नेपाल के पीएम को न्योता भी दिया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया। ब्राह्मण महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नेपाल के पीएम के अलावा राष्ट्रपति विद्या देव भंडारी भी भाग लेंगी

उदय भूमि संवाददाता
काठमांडू।
अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरूण मिश्र ने बुधवार को नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देऊबा से मुलाकात की। इस दौरान भारत-नेपाल संबंधों के अलावा विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। तरूण मिश्र ने ब्राह्मण महासभा की आगामी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आने के लिए नेपाल के पीएम को न्योता भी दिया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया। ब्राह्मण महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में नेपाल के पीएम के अलावा राष्ट्रपति विद्या देव भंडारी भी भाग लेंगी।

अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरूण मिश्र बुधवार की शाम 5 बजे नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देऊबा से मिलने पहुंचे। मुलाकात के दौरान तरूण मिश्र ने भारत-नेपाल के संबंधों के अलावा नेपाल में ब्राह्मण समाज के उत्थान के मुद्दे पर पीएम देऊबा से लंबी बातचीत की। उन्हें अवगत कराया गया कि ब्राह्मण महासभा देश-विदेश में ब्राह्मण समाज के उत्पाथ के लिए निरंतर प्रत्यनशील है। तरूण मिश्र ने बताया कि नेपाल के पीएम को ब्राह्मण महासभा की अगस्त में प्रस्तावित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के विषय में भी जानकारी दी गई। इस बैठक में आने के लिए उनसे आग्रह किया गया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया।

तरूण मिश्र ने बताया कि इस बैठक में नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देव भंडारी भी भाग लेने पहुंचेंगी। बता दें कि ब्राह्मण महासभा के प्रतिनिधि तरूण मिश्र नेपाल की राजधानी काठमांडू में मंगलवार को चार दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे। तरूण मिश्र के मुताबिक अगस्त माह में ब्राह्मण महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होनी है। बैठक की तिथि जल्द निर्धारित कर दी जाएगी। बैठक की तैयारियों का जायजा लेने के लिए वह काठमांडू पहुंचे हैं। प्रवास के दौरान वह विभिन्न ब्राह्मण संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल के बीच मैत्रिपूर्ण संबंध हैं। दोनों देशों के बीच रोटी-बेटी का भी रिश्ता है। नेपाल में बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग रहते हैं। जिनके हित को ध्यान में रखकर संगठन निरंतर काम कर रहा है।