जेल में 2 हसीनाएं, जमानत देने से कोर्ट का इंकार

कन्नड़ अभिनेत्री रागिनी और संजना को राहत नहीं

नई दिल्ली। ड्रग्स स्कैंडल में फंसी कन्नड़ अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी और संजना गलरानी की मुश्किलें बरकरार हैं। दोनों अभिनेत्रियों को अभी जेल में रहना पड़ेगा। बेंगलुरु की विशेष नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) कोर्ट ने संडलवुड ड्रग्स प्रकरण में रागिनी और संजना को जमानत देने से साफ इनकार कर दिया है। इस प्रकरण के शेष आरोपियों की जमानत पर भी सुनवाई को 30 सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। एनडीपीएस कोर्ट ने आरोपी विनय कुमार और शिवा प्रकाश की अग्रिम जमानत की अर्जी को भी ठुकरा दिया है। विनय और शिवा की गिरफ्तारी होना बाकी है। कोर्ट के रूख से कन्नड़ अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी और संजना गलरानी को झटका लगा है। उधर, केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) अभिनेता विवेक ओबेरॉय के बहनोई आदित्य अल्वा की तलाश कर रही है। ड्रग्स स्कैंडल में हाई प्रोफाइल पार्टी प्लानर वीरेन खन्ना, कथित ड्रग पैडलर्स लुम पेपर सांबा, राहुल टोंस, प्रशांत रांका और नियाज की गिरफ्तारी हो चुकी है। दरअसल सीसीबी ने अभिनेत्री रागिनी द्विवेदी को 3 सितंबर को समन जारी कर तलब किया था। बाद में उन्हें अगले दिन गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोप है कि वह सीसीबी का सहयोग नहीं कर रही थीं। जबकि अभिनेत्री संजना गलरानी को 8 सितंबर को अरेस्ट किया गया था। पुलिस हिरासत में कुछ दिन रखने के बाद उन्हें 14 सितंबर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। देश में मुंबई के बाद कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स स्कैंडल की तेजी से जांच चल रही है। इससे रूपहले पर्दे के कई नामचीन कलाकारों के अलावा ड्रग्स सप्लायरों की नींद उड़ी हुई है। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल की जांच के दौरान एनसीबी ने कुछ दिन पहले अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती सहित कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इसके अलावा अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर आदि से भी पूछताछ हो चुकी है।