इंटरनेशनल एसएमई कन्वेंशन 2023 में नीरज सिंघल ने रखी उद्यमियों की बात

एसएमई कन्वेंशन में शामिल हुए इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज सिंघल ने आईआईए से जुड़े सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम श्रेणी के उद्यमियों का प्रतिनिधित्व किया। कन्वेंशन में विचार रखते हुए नीरज सिंघल ने कहा कि उद्यमी को हमेशा परिस्थिति को लेकर सतर्क रहना चाहिए और जब भी अवसर मिले तो उस अवसर का लाभ लेना चाहिए। 

उदय भूमि ब्यूरो

गाजियाबाद। इंडिया एमएसई फोरम द्वारा इंटरनेशनल एसएमई कन्वेंशन- 2023 का आयोजन दिल्ली में किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के एमएसएमई मंत्री राकेश सचान उपस्थित रहे । एसएमई कन्वेंशन में शामिल हुए इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज सिंघल ने आईआईए से जुड़े सुक्ष्म, लघु एवं मध्यम श्रेणी के उद्यमियों का प्रतिनिधित्व किया। कन्वेंशन में विचार रखते हुए नीरज सिंघल ने एक उद्यमी के रूप में अपने अनुभवों के आधार पर संबोधन प्रस्तुत किया। नीरज सिंघल ने कहा कि उद्यमी को हमेशा परिस्थिति को लेकर सतर्क रहना चाहिए और जब भी अवसर मिले तो उस अवसर का लाभ लेना चाहिए। उद्यमी अपने रोजगार को आगे बढ़ाकर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने के साथ-साथ आर्थिक विकास और लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण योगदान देता है । वर्तमान में उत्तर प्रदेश में निवेश के लिहाज से और कारोबार को आगे बढ़ाने के लिहाज से एक उचित माहौल और अवसर उपलब्ध है। उद्यमियों को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए। सरकार को भी इस बात का पूरा ख्याल रखना चाहिए कि वह उद्यमियों को उद्योग स्थापित करने के लिए बढ़ावा दे । एसएमई कन्वेंशन में प्रांजल यादव सचिव एमएसएमई उ.प्र, राजेश कुमार आयुक्त एवं निदेशक उद्योग उ.प्र के अलावा विभिन्न औद्योगिक संगठनों से जुड़े उद्यमीगण मौजूद रहे।