बम विस्फोट के बाद आतिशबाजी कारोबारी का मकान ध्वस्त, 3 की मौत

पटना। बिहार के छपरा में रविवार को आतिशबाजी कारोबारी के मकान में बम धमाका होने से एकाएक हड़कंप मच गया। जबरदस्त विस्फोट के कारण मकान के मलबे में दबने से 3 व्यक्तियों की मौत हो गई। धमाके की आवाज सुनकर आस-पास के नागरिक आनन-फानन में घरों से बाहर निकल आए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने आनन-फानन में मौके पर जाकर बचाव एवं राहत कार्य शुरू कराया। मलबे में दबे नागरिकों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू किया गया। छपरा के खैरा थाना क्षेत्र के खोदाईबाग बाजार से सटे खोदाईबाग गांव में यह घटना घटी है।

खोदाईबाग गांव में मोहम्मद रेयाजू मियां सपरिवार रहते हैं। वह आतिशबाजी कारोबारी हैं। रेयाजू मियां आतिशबाजी के लिए पटाखे बनाकर बिक्री का काम करते हैं। रविवार को कारोबारी के मकान में एकाएक जोरदार धमाका होने से सनसनी फैल गई। विस्फोट की तीव्रता काफी ज्यादा थी। माना जा रहा है कि मकान के भीतरकाफी शक्तिशाली विस्फोटक तैयार किया गया था। विस्फोट की वजह से पूरा मकान जमींदोज हो गया। ऐसे में मलबे में दस नागरिक दब गए। शोर-शराबा मचने पर आस-पास के नागरिक वहां आ पहुंचे। पुलिस को भी घटना की सूचना दी गई।

बाद में राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया। पुलिस का कहना है कि हादसे में 3 व्यक्तियों की मौत हो गई है। जिनमें एक महिला भी शामिल है। उधर, छपरा सदर के एसडीपीओ मुनेश्वर प्रसाद सिंह, बलवाड़ा के एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा, इंस्पेक्टर मंजू कुमारी आदि ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की। पुलिस का कहना है कि विस्फोट के कारणों की जांच कराई जा रही है। इसके लिए विशेषज्ञों की मदद ली गई है।