चुनावी मौसम में गुजरात चले ओवैसी, हिंदू महिला उम्मीदवार को भी दिया टिकट, कांग्रेस की बेचैनी बढ़ी

नई दिल्ली। गुजरात में विधान सभा चुनाव की सरगर्मी जोर पकड़ रही है। ऐसे में आम आदमी पार्टी (आप) के अलावा ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआईएमआईएम) भी वहां सक्रिय हो गई है। एआईएमआईएम प्रमुख एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी गुजरात में काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। सांसद ओवैसी ने एआईएमआईएम की तरफ से 3 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी कर दिया है। जिनमें एक हिंदू महिला उम्मीदवार भी है। गुजरात चुनाव में एआईएमआईएम पहली बार प्रतिभाग कर रही है।

ओवैसी को उम्मीद है कि हिंदू-मुस्लिम गठजोड़ का उनके उम्मीदवारों को लाभ मिल सकेगा। गुजरात में विधान सभा चुनाव होने हैं। इसके मद्देनजर चुनावी सरगर्मी जोर पकड़ती दिखाई दे रही है। गुजरात लंबे समय से भाजपा का गढ़ है। इस राज्य से कांग्रेस के पांव उखड़ने के बाद से भाजपा और ज्याादा मजबूती होती चली गई। गुजरात में भाजपा को चुनौती देने के लिए इस बार आम आदमी पार्टी (आप) के अलावा आॅल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआईएमआईएम) भी दम-खम दिखाने को तैयार है।

केजरीवाल और ओवैसी ने बढ़ाई सक्रियता
आप संयोजक एवं दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल और एआईएमआईएम प्रमुख एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी गुजरात में खूब दिलचस्पी दिखा रहे हैं। दोनों नेता समय-समय पर वहां जाकर चुनावी तैयारियों पर मंथन करने में लगे हैं। एआईएमआईएम ने अपने 3 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी कर दिया है। इनमें हिंदू महिला प्रत्याशी कौशिका बेन परमार को भी ओवैसी ने टिकट दिया है। उन्हें दाणिलिमडा विधान सभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है। परमार के अलावा एआईएमआईएम ने पूर्व एमएलए और वर्तमान में गुजरात एआईएमआईएम के प्रदेशाध्यक्ष साबिर काबलीवाला को जमालपुर-खाड़िया विधान सभा सीट से टिकट दिया है। इस सीट से वर्तमान में कांग्रेस के इमरान खेड़ावाला विधायक हैं। मुस्लिम-दलित बाहुल्य इस सीट पर साबिर को टिकट देना ओवैसी की पार्टी के लिए लाभदायक साबित हो सकता है।

मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में किया जनसंपर्क
कौशिका बेन परमार इस समय अहमदाबाद में एआईएमआई की म्महिला विंग की अध्यक्ष हैं। पूर्वी अहमदाबाद में दाणिलिमडा से कांग्रेस के शैलेश परमार एमएलए हैं। इस विधान सभा सीट में मुस्लिम एवं दलित मतदाताओं की ज्यादा संख्या है। दाणिलिमडा विधान सभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है। तीसरे उम्मीदवार के रूप में ओवैसी ने सूरत पूर्वी विस सीट से वसीम कुरैशी को उम्मीदवार बनाया है। इस विधान सभा सीट से भाजपा के अरविंद राणा मौजूदा विधायक हैं। एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी रविवार को अहमदाबाद पहुंचे। उन्होंने अहमदाबाद में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों का दौरा किया। साल के अंत में होने वाले गुजरात विधान सभा चुनाव में ओवैसी की पार्टी को कितना लाभ मिलेगा, यह आने वाला समय बताएगा। फिलहाल ओवैसी की सक्रियता ने कांग्रेस और आप की बेचैनी जरूरी बढ़ा दी है।