पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के जीएम से ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि तरुण मिश्र ने मुलाकात की
नई दिल्ली। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण मिश्र ने बुधवार को असम की राजधानी गुवाहाटी में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्यालय में महाप्रबंधक अंशुल गुप्ता से मुलाकात की। इस दौरान विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। तरुण मिश्र ने पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के काम-काज की सराहना की। उन्होंने प्रसिद्ध कामाख्या देवी मंदिर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष ट्रेन का संचालन करने की मांग की। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण मिश्र आज गुवाहाटी में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्यालय में पहुंचे।
यह भी पढ़े: यमुना क्षेत्र में औद्योगिक विकास पर तेजी से चल रहा काम
वहां महाप्रबंधक अंशुल गुप्ता से मुलाकात की गई। तरुण मिश्र ने कहा कि भारतीय रेल बिहार राज्य में जयनगर से आगे सीता माता की नगरी जनकपुर तक जा रही है। उन्होंने कहा कि रेलवे विभाग को एक ऐसी ट्रेन का संचालन करना चाहिए जो प्रख्यात कामाख्या देवी गुवाहाटी से चलकर दरभंगा से होकर जयनगर तक जाए ताकि जनकपुर और बिहार के लोगों को कामाख्या देवी आने-जाने में सहूलियत मिल सके। उन्होंने कहा कि काफी समय पहले एक ट्रेन थी, जो न्यू जलपाईगुड़ी से चलकर जय नगर तक जाती थी, मगर वह बंद कर दी गई, जो अब तक शुरू नहीं हो पाई है।
यह भी पढ़े: प्लास्टिक मुक्त, शोभा यात्रा से शुरू हुआ कविनगर रामलीला का आगाज
उस ट्रेन को कामाख्या देवी से संचालित किया जाना चाहिए ताकि वहां से अधिक से अधिक लोग कामाख्या देवी के दर्शन करने पहुंच सकें। बता दें कि असम में मां कामाख्या देवी का मंदिर है। विश्व विख्यात इस मंदिर में दर्शन करने के लिए प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। रेल सेवा के अभाव में श्रद्धालुओं को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।