क्या पाकिस्तान में करें हनुमान चालीस का पाठ : पूर्व सीएम

भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस का ठाकरे सरकार पर हमला

मुंबई। महाराष्ट्र में सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा की गिरफ्तारी पर सियासत गरम है। उद्धव ठाकरे सरकार के खिलाफ भाजपा ने मोर्चा खोल रखा है। इसी कड़ी में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राणा दंपति पर राजद्रोह का केस दर्ज करने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने इस कार्रवाई को हास्यास्पद करार दिया है। पूर्व सीएम ने कहा है कि हनुमान चालीसा का पाठ भारत में नहीं तो क्या पाकिस्तान में किया जाएगा। महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा पर सियासी संग्राम तेज हो गया है।

सीएम उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीस का पाठ करने की घोषणा करने पर निर्दलीय सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा को गिरफ्तार कर लिया गया है। राणा दंपति पर राजद्रोह का केस लगाया गया है। सरकार की इस कार्रवाई का भाजपा निरंतर विरोध कर रहे है। पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार को पत्रकार वार्ता कर राणा दंपति पर राजद्रोह का केस करने की घोर निंदा की। उन्होंने कहा कि नवनीत राणा के साथ जेल में अमानवीय व्यवहार किया गया। राणा दंपति की गिरफ्तारी गलत और असंवैधानिक है।

पूर्व सीएम फडणवीस ने आरोप लगाया कि सीएम उद्धव ठाकरे अहंकार में डूबे है। पुलिस सरकार के इशारे पर काम कर रही है। उधर, भाजपा ने सोमवार को आयोजित सर्वदलीय बैठक का बहिष्कार किया। इससे पहले भाजपा नेता किरीट सोमैया के नेतृत्व में भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली में केंद्रीय गृह सचिव से मुलाकात की। बैठक के दौरान सोमैया ने आरोप लगाया कि उद्धव ठाकरे के राज में महाराष्ट्र में अराजकता का माहौल है। शिव सैनिकों को गुंडागर्दी की खुली छूट मिली है।