CM योगी बोले सरकार की नई खेल नीति से खिलाडिय़ों को मिलेगा फायदा

-उत्तर प्रदेश में शहर संग देहात तक लिखी जा रही विकास की नई गाथा
-हर गांव में बनेगा ओपन जिम और स्टेडियम, हेल्थ एटीएम का शुभारंभ

बागपत। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बागपत में खिलाडिय़ों से किया संवाद और उन्हें हरसंभव सुविधा देने का आश्वासन दिया। वहीं मुख्यमंत्री ने सीएचसी में हेल्थ एटीएम का किया शुभारंभ। सीएम को बागपत में तीन घंटे का दौरा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की नई खेल नीति से खिलाडिय़ों को फायदा होगा। देहात क्षेत्र के खिलाडिय़ों के लिए हर गांव में स्टेडियम और ओपन जिम बनाए जा रहे हैं। मैदान उपलब्ध नहीं होने पर कई गांवों का कलस्टर बनाकर स्टेडियम बनाए जाएंगे। पुलिस लाइन से मुख्यमंत्री का काफिला गांव मवीकलां में किसान इंटर कालेज में पहुंचा। मुख्यमंत्री ने कालेज के मल्टी स्पोर्टस मैदान में खिलाडिय़ों से संवाद किया। शूटर दादी प्रकाशी तोमर ने मुख्यमंत्री से नेशनल स्तर की शूटिंग रेंज बनाने की मांग की। शूटिंग कोच राजपाल सिंह ने मुख्यमंत्री से शूटिंग रेंज के लिए जमीन उपलब्ध कराने की बात कहीं। इसके अलावा वुशू खिलाडिय़ों ने मुख्यमंत्री को बताया कि जिले में वुशू के लिए कोई सुविधा नहीं है। उन्हें खेलने व तैयारी करने के लिए हरियाणा जाना पड़ता है। मुख्यमंत्री ने सभी मांगों पर विचार करने का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की नई खेल नीति से खिलाडिय़ों को फायदा होगा। मेडल जीतने वाले प्रदेश के खिलाडिय़ों को अच्छी पुरस्कार राशि व नौकरी दी जाएगी। देहात क्षेत्र के खिलाडिय़ों के लिए हर गांव में ओपन जिम व स्टेडियम बनाने की व्यवस्था कराई जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र सरकार की खेलो इंडिया खेलो के जरिए या सांसद खेल प्रतियोगिता कराकर खेल को प्रोत्साहित कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी ओलिंपिक, पैरा ओलिंपिक, कामनवेल्थ आदि इंटरनेशनल प्रतियोगिता में मेडल जीतने वाले खिलाडिय़ों से सीधा संवाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा केंद्र व प्रदेश की सरकार इन्हीं संकल्पों के साथ विकास के माध्यम से हर एक व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लाने का हर संभव प्रयास कर रही है। परिणाम भी सबके सामने है।

विकास कार्यों की समीक्षा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कलेक्ट्रेट सभागार में शासन की शीर्ष प्राथमिकता के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक व 50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति के बारे में समीक्षा बैठक की। सीएम योगी ने संबंधित अधिकारियों को कठोर दिशा निर्देश दिये। सर्वप्रथम जिलाधिकारी राज कमल यादव द्वारा जनपद में कराये जा रहे विकास कार्यों की पीपीटी के माध्यम से मुख्यमंत्री को विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया। जनपद की माह अगस्त 2022 की उपलब्धियों के बारे में प्रकाश डाला गया। जिसमें विकास कार्यों में जनपद प्रदेश में चौथे स्थान पर जिसमें जनपद को 98.75 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। शिकायतों के निस्तारण में आईजीआरएस पोर्टल में प्रदेश में अगस्त माह में आठवां स्थान पर रहा ग्राम पंचायतों द्वारा गेटवे पोर्टल के माध्यम से भुगतान करने में जनपद का प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त रहा, आयुष्मान कार्ड बनाने में प्रदेश में तीसरे स्थान पर बागपत है।

जिसमें कार्ड से इलाज कराने में प्रदेश में सातवें स्थान पर है सहकारी देय की वसूली में जनपद ने प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत जनपद में 206 करोड़ 63 लाख 26 हजार रुपए किसानों के खाते में 11 किस्तों के माध्यम से जा चुके हैं। इस अवसर पर सांसद डा0 सत्यपाल सिंह, राज्यमंत्री बन पर्यावरण जंतु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन, केपी मलिक. राज्यमंत्री लोक निर्माण विभाग बृजेश सिंह, बागपत विधायक योगेश धामा ,छपरौली विधायक अजय तोमर, जिलाध्यक्ष सूरजपाल गुर्जर, एडीजी मेरठ राजीव सब्बरवाल, आयुक्त मेरठ सुरेन्द्र सिंह, आईजी मेरठ प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी राजकमल यादव, पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान, सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

केएमसीयू यूनिट का किया निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने एटीएम के बारे के टेक्नीशियन से जानकारी ली और अस्पताल में व्यवस्था बारे में सीएचसी अधीक्षक डा. विभाष राजपूत से पूछा। उसके बाद मुख्यमंत्री ने केएमसीयू यूनिट का निरीक्षण किया। वहां मौजूद विरल शाह से केएमसीयू की पूरी जानकारी। मुख्यमंत्री ने डा. मोनिका से भर्ती जच्चा बच्चा के जानकारी ली। इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला कलक्ट्रेट के लिए रवाना हो गया।