Breaking : नेपाल के PM शेर बहादुर देऊबा से ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरूण मिश्र आज शाम करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली। अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरूण मिश्र बुधवार की शाम नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देऊबा से मुलाकात करेंगे। काठमांडू के 4 दिवसीय दौरे पर पहुंचे तरूण मिश्र को पीएम देऊबा ने शाम 5 बजे मिलने का समय दिया है। इस दौरान वह ब्राह्मण समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। इसके अलावा ब्राह्मण महासभा की अगस्त में प्रस्तावित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के विषय में जानकारी देंगे। ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री तरूण मिश्र नेपाल की राजधानी काठमांडू में मंगलवार को 4 दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे।

ऐसे में उन्होंने नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देऊबा से मुलाकात का समय मांगा था। पीएम देऊबा ने उन्हें आज शाम 5 बजे मुलाकात के लिए आमंत्रित किया है। तरूण मिश्र के मुताबिक आगामी अगस्त माह में ब्राह्मण महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होनी है। बैठक की तिथि जल्द निर्धारित कर दी जाएगी। बैठक की तैयारियों का जायजा लेने के लिए वह काठमांडू पहुंचे हैं। प्रवास के दौरान वह विभिन्न ब्राह्मण संगठनों के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत और नेपाल के बीच मैत्रिपूर्ण संबंध हैं। दोनों देशों के बीच रोटी-बेटी का भी रिश्ता है।

नेपाल में बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग रहते हैं। जिनके हित को ध्यान में रखकर संगठन निरंतर काम कर रहा है। उन्होंने बताया कि भारत में पिछली सरकारों के मुकाबले वर्तमान सरकार में ब्राह्मण समाज का मान-सम्मान बढ़ा है। खासकर उत्तर प्रदेश में ब्राह्मणों को काफी तवज्जो मिल रही है। तरूण मिश्र ने पिछले दिनों यूपी जाकर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मुलाकात की थी। उस दौरान उत्तर प्रदेश में पुजारी कल्याण बोर्ड की बजाए ब्राह्मण कल्याण बोर्ड के गठन पर जोर दिया गया था। तरूण मिश्र का कहना है कि ब्राह्मण कल्याण बोर्ड गठित होने से संपूर्ण ब्राह्मण समाज को लाभ मिलेगा।