बैडमिंटन चैम्पियन छात्र की पीट-पीटकर हत्या, दोस्त पर हत्या का शक

गाजियाबाद। जिले में एक बार फिर छात्र की मौत से हड़कंप मच गया है। गुरूवार रात 14 वर्षीय छात्र का खून से लथपथ शव पार्क में पड़ा मिला। वहीं परिजनों ने उसके दोस्त पर हत्या का शक जाहिर किया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और दोस्त से पूछताछ कर रही है। वहीं दोस्त का कहना है कि घटना के वक्त वह ट्यूशन पढ़ रहा था।

पुलिस घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। कौशांबी क्षेत्र के पुष्प विहार में अरविंद शर्मा अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह एक प्राइवेट स्कूल में मेंटिनेंस मैनेजर हैं। उनका बेटा हिमांशु शर्मा (14) वैशाली सेक्टर-1 के रैनेसा स्कूल में कक्षा 9 में पढ़ता था। गुरुवार शाम करीब 7 बजे वह रेडिसन होटल के पीछे पार्क में दोस्तों के साथ खेलने गया था, लेकिन काफी देर तक जब वह घर वापस नही लौठा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। खोजबीन के दौरान रात करीब 11 बजे उसका शव खून से लथपथ पार्क में पड़ा मिला।

आनन-फानन में परिजन बेटे को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता अरविंद शर्मा ने हिमांशू के दोस्त वंश के कौशांबी थाने में हत्या का मुकद्मा दर्ज कराया है। अरविंद के अनुसार हिमांशु बैडमिंटन का अच्छा खिलाड़ी था। वह अक्सर मुकाबले में वंश को हरा देता था। जिस कारण आशंका जाहिर की जा रही है कि हार की इसी कुंठा में दोस्त ने दोस्त की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

वंश छाया स्कूल में दसवीं का छात्र है। पुलिस ने उससे जब यह पूछा कि वह वारदात के वक्त कहां था, तो उसने बताया कि वारदात के वक्त वह ट्यूशन पढऩे गया था। ट्यूशन टीचर ने इस बात की पुष्टि की है। मगर, पुलिस उसके ट्यूशन आने-जाने, घर से निकलने और वापस आने की टाइमिंग की पुष्टि के लिए रास्ते के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पार्क के अंदर भी कैमरा लगा हुआ है। पुलिस वंश व उसकी फैमली और दोस्त, ट्यूशन टीचर से पूछताछ कर रही है। इंदिरापुरम सीओ अभय कुमार मिश्रा ने बातया कि हिमांशु के चेहरे से लेकर पूरे शरीर पर चोटों के कई निशान थे। आशंका है कि उसको पीट-पीटकर मारा गया है। हिमांशु के दोस्त वंश से पूछताछ जारी है। जल्द वारदात का खुलासा किया जाएगा।